सोलन न्यूज : गंज बाजार की रामलीला में अब से कुछ देर बाद होगा शबरी- राम, हनुमान -राम मिलन और फिर जलेगी सोने की लंका
सोलन। जगदंबा रामलीला मंडल सोलन द्वारा गंजबाजार में मंचित की जा रही रामलीला में कल कल देर रात तक मंचित की गई रामलीला में राम को 14 वर्ष के वनवास के बाद भरत का वन आगमन व श्रीराम को अयोध्या वापसी के लिए मनाने सीताहरण तक की लीला का मंचन किया गया। भाजपा नेता तरसेम भारती कल की रामलीला के मुख्य अतिथि रहे। रामलीला मंडल के के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
अब से कुछ देर बाद शुरू होने वाले रामलीला में आज शबरी राम मिलन से लीला प्रारंभ होगी और श्री हनुमान द्वारा लंका दहन तक चलेगी।
सोलन के गंज बाजार स्थित माता मंदिर के बाहर आयोजित होने वाली रामलीला में कल देर रात तक लीलाओं को मंचन किया गया। रामलीला के मंच से कल श्री राम भरत मिलाप, और काफी प्रयासों के बाद भरत का श्रीराम की खड़ाऊं लेकर अयोध्या लौटना, शूर्पनखा का नासिका भेदन, और अंत में रावण द्वारा सीता जी का हरण करने की लीलाएं मंचित की गई। दर्शक अंत तक रामलीला मंच के समने डटे रहे।
कल शाम को मुख्य अतिथि भाजपा नेता तरसेम भारती का मंडल के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस के बाद विधि विधान से रामलीला का मंचन प्रारंभ हुआ।
कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथियों को मंडल के प्रधान धमेंद्र ठाकुर, रामलीला के निर्देशक हरीश मारवाह, सह निर्देशक राकेश अग्रवाल , उपाध्यक्ष कुलदीप रावत, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता, सह सचिव गुरशरण सिंह व संजय वर्मा ने स्मृति चिहृ देकर सम्मानित किया।