उत्तराखंड ब्रेकिंग : सिल्कयारा सुरंग के पास खाई में गिरी शॉटक्रिट मशीन, पिथौरागढ़ के युवक की मौत

उत्तरकाशी। यहां सिल्कयारा सुरंग के नजदीक शॉटक्रिट मशीन के खाई में गिरने से पिथौरागढ़ निवासी एक युवक की मौत हो गई।

हादसे के बाद राजस्व पुलिस के उप निरीक्षक ने घटना स्थल का दौरा किया और शव को पोस्टमार्र्टम के लिए भिजवाते हुए प्रशाासन को घटना की पूरी रिपोर्ट बना कर भेजी। हादसा आज शाम लगभग आठ बजे के आसपास हुआ।


मिल रही जाकारी के अनुसार सिल्कयारा सुरंग से तकरीबन 100 मीटर की दूरी पर मजगांव की ओर शाम आठ बजे के आसपास नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी की शॉटक्रिट मशीन लगभग 20 से 25 मीटर नीचे खाई में गिर गई।

यह भी पढ़ें 👉  कंगना उवाच : योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे एकता का आहृवान

मशीन के नीचे दबकर पिथौरागढ़ विासी एक युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर राजस्व उप निरीक्षक ने मौका मुआयना कर घटना की रिपोर्ट तहसीलदार डुण्डा को प्रेषित कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक


मिली जानकारी के अनुसार यह घटना देर शाम करीब 7:50 के करीब हुई। नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी सिल्कयारा सुरंग के समीप यह हादसा हुआ। इस घटना में पिथौरागढ़ निवासी एक युवक की मौत हुई है।

युवक की पहचान पिथौरागढ़ के डीउीहाट तहसील निवासी खेतार भंडारी निवासी 24 वर्षीय गोविंद कुमार के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

वह मशीन से छिटककर कुद दूरी पर जा गिरा। उसे चिकित्सालय ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृतत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *