कांगड़ा न्यूज: सज गया श्री बृजराज स्वामी मंदिर, यहां कान्हा संग विराजमान हैं मीरा
कांगड़ा। नूरपुर के ऐतिहासिक एवं प्राचीन किला मैदान में स्थित भगवान श्री बृजराज स्वामी जी का मंदिर क्षेत्रवासियों की प्रमुख आस्था का केंद्र है। यह विश्व का एकमात्र ऐसा मंदिर है यहां भगवान श्री कृष्ण के साथ राधा नहीं, अपितु मीरा बाई की मूर्ति स्थापित है। राज्यस्तरीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर इस ऐतिहासिक मंदिर में रौनक देखते ही बनती है। पर्व को लेकर मंदिर प्रबंधन और प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं।
राजस्थानी शैली की काले संगमरमर से बनी श्रीकृष्ण और अष्टधातु से बनी मीरा की मूर्ति इस मंदिर में शोभायमान है। जो चितौड़गढ़ के राजा ने भेंट की थीं। वहीं, नूरपुर के समाजसेवी जीवन महाजन और गुलशन महाजन की ओर से पूरे नूरपुर शहर को चौगान से न्यजपुर तक लाइट लगवाकर सजाया जा रहा है। इसके साथ-साथ बाजार के मंदिरों में भी लाइटें लगाई जा रहीं हैं। गुलशन महाजन ने बताया कि वृंदावन की तरह नूरपुर को भी इस राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव पर चौगान से न्याजपुर तक लाइटें लगाकर सजाया जा रहा है।
हल्द्वानी में बालक से गलत काम #shorts #haldwani
सांस्कृतिक संध्या पर कलाकार मचाएंगे धमाल
26 अगस्त को पहली सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल प्रदेश पुलिस के बैंड हॉरमनी ऑफ द पाइंस के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। 27 अगस्त को दूसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली लोग गायक ईशांत भारद्वाज और बॉलीवुड गायक डॉ. गगन सिंह अपनी प्रस्तुति देंगे। 27 अगस्त को दूसरी सांस्कृतिक संध्या में नूरपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।