हल्द्वानी…#शटडाउन : आधा शहर अंधेरे में, सुबह दस बजे से लगा शटडाउन कई इलाकों में अभी भी जारी
हल्द्वानी। कमलुवागांजा सब स्टेशन से फीड होने वाले आधे शहर को पूरे दिन परेशान किए रखा। सुबह दस बजे शट डाउन शुरू हुआ और कई स्थानों पर अभी भी लाइट नहीं आई है।
इतने लंबे शट डाउन की वजह से लोगों को इनवर्टर भी जवाब दे गए। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि शट डाउन से पहले एसएमएस करके उपभोक्ताओं को सूचित करने की परिपाटी का भी बिजली विभाग पालन नहीं कर रहा है।
इसके अलावा हर रोज दिन में चार— पांच बार बिजली जाना आम बात हो गई है। बिजली विभाग कर्मी व अधिकारियों के पूरा दिन फोन न उठाने से लोगों का धैर्य जवाब देने लगा है। अभी तक कुसुमखेड़ा और देवलचौड़ इलाके में बिजली नहीं आई है।
उधर लाइट ना आने के कारण यातायात नगर में संपूर्ण कार्य बाधित रहा। वेल्डिंग से लेकर खराद मशीन, ऑटो मैकेनिक व सर्विस सेंटर सभी बिजली की वजह से काम नहीं कर सके।