उत्तराखंड में सेराघाट के बाद सिरोली : मामा के घर जा रहे भाई-बहन झरने में गिरे, मौत

पौड़ी। कल पिथौरागढ़ के सेराघाट में पांच युवकों के नहाते वक्त सरयू नदी में उूबने से मौत के मातम से अभी प्रदेश उबरा भी नहीं था कि आज पौड़ी जलनपद के कोट ब्लॉक के गैंठीछेड़ा में झरने में गिरकर भाई-बहन की मौत होने की खबर ने लोगों को झकझोर कर दख दिया है। मृतक सिरोली गांव के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि वे मामा के घर जा रहे थे। ग्रामीणों ने उन्हें झरने से निकाल कर 108 की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद सिरोली गांव में सन्नाटा पसर गया है।
मिली जनकारी के अनुसार सिरोली गांव निवासी प्रमोद रावत की बेटी 16 वर्षीय सिया अपने छोटे भाई 14 वर्षीय अमन के साथ अपने मामा के गांव रखूंण जा रहे थे। आज दोपहरबाद करीब डेढ़ बजे दोनों भाई-बहन गैंठीछेड़ा की ओर घूमने गए थे। साथ में रिश्तेदार ईशा भी गई थी। तहसीलदार खंडूड़ी ने बताया कि गैंठीछेड़ा के समीप अमन का फैर फिसलने से वह झरना में जा गिरा।
भाई को बचाने के लिए बहन सिया भी झरने में कूद गई। ईशा ने घटना की जानकारी गढ़खेत बाजार में लोगों को दी। जिस पर स्थानीयों ने दोनों बच्चों को झरने से बाहर निकाल कर इसकी सूचना राजस्व पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर राजस्व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। 108 की मदद से दोनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों भाई-बहन को मृत घोषित कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर न्यूज : पांच दिन बाद भी फौजी नहीं पहुंचा ड़्यूटी पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *