प्रीतनगर हत्याकांड : दरोगा की गिरफ्तारी के लिए अब सीएम के दरबार जाएंगी सिख कोर कमेटी

रुद्रपुर। गांव लंका के दो सगे भाइयों की हत्या मामले में दरोगा पर कार्रवाई नहीं होने को लेकर सिख कोर कमेटी की एक बैठक हुई। इसमें पुलिस के आश्वासन के बाद भी कई दिन बीत जाने पर नामजद आरोपी दरोगा पर कार्रवाई नहीं करने पर कमेटी ने नाराजगी जताई और सीएम से मुलाकात कर कार्रवाई करवाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा हत्याकांड के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए इकठ्ठा हुए चंदा को रोकने पर फैसला लिया गया। कहा कि संगत द्वारा सहयोग राशि लगातार जारी थी। अब न्यायिक पैरवी के दौरान जरुरत पडऩे पर आगे निर्णय लिया जाएगा। शुक्रवार को आवास विकास गुरुद्वार में महापंचायत,अंतिम अरदास के बाद कोर कमेठी की एक बैठक हुई। इस दौरान मृतक भाइयों के नामजद आरोपियों में से दरोगा पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जताई गई। कमेटी का कहना था कि हत्याकांड से पहले भी दरोगा अपने भाई हत्याकांड के मुख्य आरोपी राकेश मिश्रा से लगातार बातचीत करता था और कई बार मृतक भाइयों को जमीन को सस्ते दामों पर खरीदने के लिए दवाब भी बना रहा था। इसकी शिकायत भी की गई थी। बताया कि हत्याकांड के बाद हुई महापंचायत में एसएसपी ने नामजद दरोगा पुत्रों और दरोगा पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। दोनों पुत्रों को गिरफ्तार करने बाद भी कई दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी दरोगा पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। इसको लेकर जल्द ही एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा। इसके अलावा फैसला लिया गया कि हत्याकांड की पैरवी को लेकर संगत लगातार धनराशि सहयोग कर रही थी। जो उम्मीद के अनुसार काफी है। ऐसे में संगत अब सहयोग राशि को देना बंद करेगी। अब पैरवी के दौरान जरूरत पडऩे पर सहयोग राशि देने को शुरू करने पर विचार किया जाएगा। यहां कोर कमेटी के तजिंदर सिंह विर्क,गुरमीत सिंह,सुखदेवी सिंह नामधारी,प्रीत पाल सिंह,सुरमुख सिंह विर्क,हरभजन सिंह विर्क,इकबाल सिंह,वीरेंद्र सिंह सामंती आदि रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : पकड़ा गया दुकान से हजारों की नकदी व सामान चुराने वाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *