नैनीताल…बधाई: गोविंद सिंह बिष्ट मैमोरियल ओपन टेबल टेनिस में एकल शैलेश साह, युगल में प्रदीप व रजत को खिताब

नैनीताल । न्यू क्लब मल्लीताल में खेली गई स्व. गोविंद सिंह बिष्ट स्मृति प्रथम नैनीताल ओपन टेबल टेनिस प्रतियोगिता का एकल खिताब शैलेश साह व डबल्स का खिताब प्रदीप मेहता व रजत टण्डन की जोड़ी ने जीता ।


प्रतियोगिता के अंतिम दिन रविवार को सुबह सिंगल्स सेमी फाइनल मैच खेले गए। जिनमें प्रथम सेमी फाइनल शैलेश साह एवं रजत टंडन के बीच खेला गया। जिसमें शैलेश साह ने रजत टंडन को 11-8, 11-7, 11-8 से पराजित किया। दूसरा सेमी फाइनल प्रदीप मेहता एवं मनीष साह के बीच खेला गया। जिसमें प्रदीप मेहता ने मनीष साह को 2-11, 11-6, 11-6, 11-4 से पराजित किया। इस तरह प्रदीप मेहता एवं सैलेश साह ने फाइनल में प्रवेश किया।


डबल्स सेमी फाइनल मुकाबलों में पहला मैच मानस जोशी व मनीष साह और प्रकाश व कमल की जोड़ी के बीच खेला गया । जिसमें प्रकाश व कमल की जोड़ी ने 11-6, 11-6, 7-11, 11-3 से विजय प्राप्त करी।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : गुलदाउदी के मनमोहक रंगों ने जीता सबका दिल, नौणी विश्वविद्यालय में मनाया गया गुलदाउदी दिवस


दूसरा मैच शैलेश साह व वंशज साह और प्रदीप मेहता व रजत टंडन की जोड़ी के बीच खेला गया जिसमें प्रदीप मेहता व रजत टंडन की जोड़ी ने 11-4, 11-5, 11-7 से विजय प्राप्त करी।


डबल्स फाइनल मुकाबला प्रदीप मेहता व रजत टंडन की जोड़ी और प्रकाश व कमल की जोड़ी के बीच खेला गया जिसमें प्रदीप मेहता व रजत टंडन की जोड़ी ने विजय प्राप्त करी।
सिंगल्स का फाइनल मुकाबला प्रदीप मेहता एवं शैलेश साह के बीच खेला गया। जिसमें शैलेश साह ने प्रदीप मेहता को अति रोमांचक मुकाबले में 11-9, 5-11, 7-11, 11-8, 14-12, 7-11, 11-8 से हराकर विजय प्राप्त की।


स्व. रोहित टंडन मोस्ट प्रॉमिसिंग प्लेयर का अवार्ड वंशज साह को दिया गया एवं अंशुमन साह और महिराज सिंह बिष्ट को प्रॉमिसिंग प्लेयर अवार्ड दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई


मुख्य अतिथि नैनीताल विधायक सरिता आर्य एवं देवकी बिष्ट ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान मैच रैफरी और उद्घोषक डा. केबी मेलकानी, चंदन बिष्ट, रजत टंडन, रितेश साह, आलोक साह व शैलेश साह रहे । स्कोरर की भूमिका स्वस्तिराज सिंह बिष्ट ने निभाई।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी

इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, हरीश राणा, पूरन मेहरा, योगेश साह, हितेश साह, सुमित साह, हाईकोर्ट बार अध्यक्ष प्रभाकर जोशी, कमलेश तिवाड़ी, प्रो. के बी मेलकानी, दिव्यांशु साह, प्रकाश, कमल, अंशुमान, मानस, वंशज, चेतन बिष्ट, जयति, पारुल बिष्ट, नीतू साह, आकांक्षा साह, मीना बिष्ट, अनाया समेत अन्य लोग मौजूद रहे। संचालन राजीव बिष्ट ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *