शाबास…#सितारगंज : महाविद्यालय में बीए व बीबीए का परीक्षाफल घोषित, बीबीए में नवनीत कौर व ओवेश रहे अव्वल
नारायण सिंह रावत
नानकमत्ता। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा घोषित परीक्षाफल में श्री गुरुनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नानकमत्ता साहिब का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। अंतरिम विषम सेमेस्टर में अध्ययनरत बीए प्रथम सेमेस्टर व बीबीए प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को मानव संसाधन विकास मंत्रालय व यूजीसी की ओर से मिले दिशा निर्देशों के अनुक्रम में ऑटो प्रमोट किया गया।
जिसमें बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा महिमा कनौजिया ने 79.2 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, इंद्रा ने 77.2 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान व समीर सिंह 75.2 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा प्राप्त किया।
बाप रे बाप…#सितारगंज: नाबालिग कर रहा था स्मैक की तस्करी, पकड़ा गया
इधर, बीबीए पाठ्यक्रम प्रथम सेमेस्टर के घोषित परीक्षाफल में नवनीत कौर व ओवेश ने 91.7 प्रतिशत समान अंकों के साथ संयुक्त प्रथम स्थान, महक राठौर ने 86.5 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा अभय सिंह राना ने 84.7 प्रतिशत समान अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
एके की यात्रा…#हल्द्वानी : अरविंद केजरी वाल कल दोपहर बाद रामलीला मैदान में करेंगे जनता को संबोधित
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीता मेहता ने बताया कि बीबीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा नवनीत कौर व ओवेश ने 91.7 प्रतिशत अंकों के साथ महाविद्यालय संयुक्त रूप से टॉप किया है। इस मौके पर महाविद्यालय संरक्षक बाबा तरसेम सिंह, प्रबंधक स. हरचरन सिंह, प्राचार्य डॉ. सीता मेहता, बीबीए विभागाध्यक्ष अफ्शा खान तथा समस्त शिक्षकगणों ने सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/HcDbII6E0hOIZ73DD2mLXa