तालीम…#सितारगंज : कमांडो फिटनेस क्लब ने युवाओं को साइकिल मार्च और अन्य क्रियाकलापों की जानकारी दी
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को कमांडो फिटनेस क्लब के स्वयंसेवियो ने दक्षिणी जोलासाल के जंगल में साइकिल मार्च के अलावा विभिन्न तरह के अभ्यास कराए।
इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी विजय भट्ट ने युवाओं को जंगल के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
आज रविवार को कमांडो फिटनेस क्लब के प्रमुख रवि मेहता के साथ सेना भर्ती की तैयारी कर रहे ग्राम एचता बिही, गिधौर, खस्सीबाग, डियूडी के करीब 100 युवा दक्षिणी जोला साल के जंगल में पहुंचे। यहां वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया।
युवाओं को जंगल की स्थिति से अवगत कराया। युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी गई। इसके बाद युवाओं ने साइकिल मार्च, क्रास कंट्री दौड़, स्प्रिंट रनिंग, फ्रंट रोल आदि का जंगल में अभ्यास किया।
इस दौरान रेंजर विजय भट्ट ने विजेता लवप्रीत सिंह, विवेक राणा को स्वर्ण पदक, रूपेश राणा को रजत पदक देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कमांडो फिटनेस क्लब के सदस्य और वन विभाग की टीम के सदस्यों का भी अहम योगदान रहा।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI