मांग…#सितारगंज : निविदा निरस्त करने की निष्पक्ष जांच की मांग
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। ग्रामीण निर्माण विभाग ने एक कंस्ट्रक्शन कंपनी की निविदा तकनीकी कमी बताकर निरस्त कर दी। कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से ग्रामीण निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को पत्र भेजकर निविदा निरस्त करने की निष्पक्ष जांच की मांग की।
गदरपुर की चावला कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से मुख्य अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग को पत्र भेजकर कहा गया है कि विभाग की ओर से राजकीय होम्योपैथी अस्पताल कुंवर पुर के लिए निविदा निकाली गई थी। कंपनी की ओर से निर्धारित तिथि के पहले ही बॉक्स में निविदा डाली गई थी।
लेकिन जब निविदा खोली गई तो नाट क्वालीफाई बताकर कंपनी की निविदा निरस्त कर दी गई। निविदा निरस्त करने का डिमांड ड्राफ्ट पर पेबल ऐट एसबीआई नैनीताल न लिखा होना बताया गया। कंपनी ने मुख्य अभियंता से निविदा निरस्त करने की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/HcDbII6E0hOIZ73DD2mLXa