कार्रवाई…#सितारगंज : वन विभाग ने पकड़ा 203 कनस्तर लीसा, वाहन सीज
सितारगंज। वन विभाग की टीम ने हल्द्वानी मार्ग पर ट्रक से अवैध रूप से ले जा रहे 203 कनस्तर लीसा बरामद किया। वाहन चालक फरार हो गया।
वन कर्मियों ने लीसा व वाहन को कब्जे में ले लिया। साथ ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
सोमवार को करीब साढ़े 11 बजे प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी संदीप कुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी सितारगंज तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी शिवराज चन्द्र के निर्देशन व वन क्षेत्राधिकारी रनसाली प्रदीप धौलाखण्डी के नेतृत्व में यह कार्यवाही हुई।
रनसाली रेंज के कडा़पानी परिसर के उपराजिक नवल किशोर कपिल व वन आरक्षी बबिता पार्की ने दैनिक गश्त के दौरान अशोका लिलैंड ट्रक यूके04सीबी/7839 को शक के आधार पर हल्द्वानी सितारगंज मुख्य मार्ग पर रोका। इस पर वाहन चालक सकपकाया व डर कर भाग गया। उसे पकड़ने के लिए उसका पीछा किया। लेकिन वह हाथ नहीं आया। वन अधिकारियों ने वाहन को सी़ज कर कडा़पानी वन परिसर में खडा़ करा दिया गया।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI