जागरूक…#सितारगंज : बच्चों को दी बैंकिंग से संबंधित जानकारी, हैकर से बचने के बताए उपाय

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
सेठ आनन्द राम जयपुरिया स्कूल में बच्चों को बैंक से संबंंधित जानकारी देने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।


पंजाब नेशनल बैंक खटीमा रोड शाखा प्रबंधक मोहन कुमार व मेनेजिंग डायरेक्टर महेश मित्तल ने मां सरस्वती के चित्र सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मोहन कुमार ने बैंकिंग से सम्बंधित जानकारियां बच्चों के साथ साझा की।

उन्होंने बताया कि किन—किन एकाउंट में ब्याज दर कितनी मिलती है। वह एकाउंट कैसे खोला और चलाया जाता है, शिक्षा ऋण के बारे में उत्कृष्ट जानकारी दी। एटीएम से ट्रांजेक्शन कैसे और कितनी बार किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

किसी भी अनजान काल के द्वारा अपना कार्ड नम्बर वन ओटीपी मांगने पर न दें नहीं तो आपके खाते का सारा पैसा हैकर उड़ा सकता है, बैंक से हमें क्या फायदे हैं उसके बारे में उन्होंने विस्तार से बताया,व बच्चों को पढ़ाई के वक्त पूरी आत्मीयता के साथ पढ़ने व जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उस पर अमल करने व अच्छा बनने की प्रेरणा दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

मोहन कुमार ने बच्चों के हर प्रश्न का जबाव दिया। बच्चों से आपसी संवाद के जरिये बैंक से सम्बंधित उनकी हर जिज्ञासा को दूर किया।प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने बताया कि मोहन जी बैंकिंग क्षेत्र में 2017 में भारत के वित्त मंत्री द्वारा बैंगलोर में आयोजित सेमिनार में चार प्रथम मैनेजर में मोहन कुमार को सम्मानित किया गया।

मैनेजिंग डायरेक्टर महेश मित्तल ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संचालन अमित गंगवार ने किया व तकनीकी सहायक कोमल पसरीचा रही।
इस मौके पर डायरेक्टर आकाश मित्तल, प्रधानाचार्य पंकज शर्मा, पुष्पा बिष्ठ, आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

पको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *