#सितारगंज…आंदोलन : जीओ जारी न होने पर अतिथि शिक्षक भड़के, दिया सांकेतिक धरना, कैबिनेट ने चार माह पहले पास कर दिया था प्रस्ताव
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। प्रदेश के 4500 अतिथि शिक्षक जीओ जारी नही होने से नाराज है। प्रदेश के समस्त अतिथि शिक्षकों ने अपने अपने ब्लॉक व मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना देकर अपनी नाराजगी जाहिर की।
इसी क्रम में सितारगंज और खटीमा के अतिथि शिक्षको ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कैम्प कार्यालय खटीमा पहुचकर धरना दिया। साथ ही मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सितारगंज से अतिथि शिक्षक अमित पांडेय का कहना है कि मुख्यमंत्री के 4 जुलाई के पहली केबिनेट में अतिथि शिक्षकों के हित मे तीन प्रस्ताव पारित किया गया।
सितारगंज… हादसा : बालाजी एक्शन कंपनी में काम करते वक्त गिरा श्रमिक, मौत
जिसमे वेतन बृद्धि, पद रिक्त न मानना और गृह जनपद में नियुक्ति । परंतु 2 महीने से भी अधिक का समय बीत जाने पर भी पद सुरक्षित व गृह जनपद में नियुक्ति के फैसले का जी ओ जारी नही किया गया है। जिस हेतु प्रदेश के समस्त 4500 शिक्षक कार्य बहिष्कार पर है।
खटीमा से शिक्षक नसीर का कहना है कि यदि सरकार इसके बाबजूद जीओ जारी नही करवाती है तो देहरादून में उग्र आन्दोलन के लिए हमे बाध्य होना पड़ेगा। क्योंकि जब तक अतिथि शिक्षको के पद सुरक्षित नही होता।
सितारगंज…स्वागत : पेरिस में बदलूंगा पदक का कलर-मनोज, प्रधानमंत्री जी से वादा किया है निभाऊंगा जरुर
इस मौके पर ललित जोशी, धनवीर चंद, संजीव कुमार मंडल, विशाल सरकार, मंजू पांडेय , भागीरथी बेरी, भारती व अन्य अतिथि शिक्षक मौजूद रहे।