सितारगंज न्यूज : घायल श्रमिक का हाल जानने एसडीएम पहुंचे अस्पताल ,अस्पताल प्रबंधन को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
बालाजी एक्शन बिल्डवैल फैक्ट्री में रोलर मशीन की चपेट में आकर घायल श्रमिक का हाल जानने के लिए एसडीएम तुषार सैनी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने श्रमिक के स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही अस्पताल प्रबंधन से श्रमिक का बेहतर इलाज करने को कहा। एसडीएम ने साफ कहा कि इलाज में लापरवाही हुई तो कार्रवाई होगी।
सिडकुल के पहाड़ी उकरौली का निवासी रतिराम बालाजी एक्शन बिल्डवैल कम्पनी में ठेकेदार ग्रोवल इंटर प्राइजेज के अधीन हेल्पर का काम करता है। नौ जुलाई को रतिराम से फैक्ट्री प्रबधंन ने जबरन रोलर मशीन की सफाई कराई। इसी दौरान रोलर मशीन की चपेट में आकर रतिराम का हाथ कुचल गया। जान बचाने के लिये डॉक्टरों को उसका हाथ ही काटना पड़ा। रतिराम का एक निजी अस्पताल इलाज चल रहा है। इस मामले में श्रमिक की पत्नी ने फैक्ट्री एचआर नितिन खडरिया, एचआर सहायक दिनेश गंगवार, ठेकेदार अंगल लथुरिया, सुपरवाइजर गुडडू सिंह, मेंटीनैस इंचार्ज समेत कंपनी प्रबधंन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इधर, बुधवार को एसडीएम तुषार सैनी, तहसीलदार परमेश्वरी लाल और पटवारी अनंत शर्मा श्रमिक का हाल जानने निजी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने श्रमिक के स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ अस्पताल प्रबंधन से मरीज इलाज में कोताही नहीं बरतने की चेतावनी दी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : रोहड़ू के चिड़गांव में कार खाई में गिरी, दो की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *