रक्षाबंधन @ सितारगंज : एकल बहिनों ने जेल में कैदियों व स्टाफ को राखी बांध देश व बहिनों की रक्षा का संकल्प दिलाया

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
एकल विद्यालय परिवार की बहनों द्वारा सम्पूर्णानंद शिविर में कैदियों व स्टाफ को रक्षा सूत्र बांध देश व बहनों की रक्षा का संकल्प लिया गया।

वरिष्ठ अधीक्षक अशोक सक्सेना ने बहनों को इस पर्व की बधाई दी और कहा कि आज पहली बार जेल परिसर में कैदी व समस्त स्टाफ बहुत बहुत खुश है कि एकल की बहनों ने हमारी कलाईयों पर राखी बांधकर देश व बहनों की रक्षा का संकल्प दिलवाया।

आशा हड़ताल @ हल्द्वानी : आंदोलन के बीस दिन पूरे होने पर कल सभी जगह “चेतावनी रैली”

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

यह त्योहार बहिनों व देश की रक्षा का संकल्पित पर्व है। भारत लोक शिक्षा परिषद रुद्रपुर चेप्टर के महामंत्री महेश मित्तल ने कहा कि बहुत से कैदियों की कलाइयां सूनी रहती थी एकल अभियान के अंतर्गत थाना व चौकियों में पुलिस विभाग को और अन्य ऐसे स्थानों पर जहां लोग इस त्योहार से वंचित रह जाते हैं वहां एकल परिवार की बहनों द्वारा “कोई सूनी न रहे कलाई”अभियान को सफल बनाने हेतु पूरे उत्तराखंड में कार्य चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

तस्करी @ लालकुआं: सेमल की लकड़ी के 80 नगों से लदी महिंद्रा पिकअप सीज, चालक फरार

आज सम्पूर्णानंद कैम्प में कुछ कैदी उस समय भावुक हो गए जब बहनों ने उनकी कलाई पर राखी बांधी। इस मौके पर महेश मित्तल,लाल सिंह दायमा,शीतल सिंघल, सतीश उपाध्याय, लक्ष्मण राना आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *