#सितारगंज…दुस्साहस : नाबालिगा को उठा ले गया युवक, पुलिस ने घेरा तो तान दी लोडेड पिस्टल, फिर क्या हुआ पढ़े पूरी खबर

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
नाबालिग को भगाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से किशोरी को बरामद किया गया है। पुलिस टीम से बचने के लिए आरोपी ने टीम पर लोडेड पिस्टल भी तान दी थी। लेकिन अंत में पुलिस ने उसे दबोच ही लिया।


दरअसल सितारगंज निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी को शूगलमिल मेरठ निवासी भरत सिंह रावत जबरदस्ती उठा ले गया है। इससे पहले भ्ज्ञी भरत उसकी बेटी के साथ छेड़खानी करता था विोध करने पर उवह उसे उठा लेने की धमकी भी दिया करता था। कल इस प्रकण में मामला दर्ज करने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई।

देहरादून…कोरोना अपडेट : उत्तराखंड में आज सामने आए 12 नए मामले, बीस की घर वापसी, कोई मौत नहीं, इन छह जिलों में आज रहा नए मरीजों का आंकड़ा शून्य

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

एसएसपी उधमसिंह नगर ने वरिष्ठ उप निरीक्षक सुधाकर जोशी के नेतृत्व में टीम का गठन किया और उन्हें जल्दी से जल्द अपह्त किशोरी की सुरक्षित बरामदगी और अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। आज पुलिस की टीम को खबर मिली कि आरोपी किशोरी के साथ नानकमत्ता के बाउली साहिब के पास है। इस पर टीम मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्य समारोह होगा बिलासपुर में, 25 हजार लोग करेंगे हिस्सेदारी

सितारगंज…शाबास : सीमेंट की दुकान में चोरी का दूसरा आरोपी भी आया पुलिस की गिरफ्त में

पुलिस ने उसे बाउली साहिब के पास डैम के बंदे के नीचे घेर लिया। किशोरी उसके कब्जे में ही थी। अपने आप को चारों ओर से घिर देखकर भरत सिंह रावत ने पिस्टल निकाल ली और उसे लोड करके पुलिस टीम पर तान दिया। लेकिन पुलिस की टीम ने सावधानी और साहस का परिचय देते हुए किशोरी को सुरक्षित बचाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

कालाढूंगी…FOREST BREAKING: जंगल में मिला गुलदार का शव, आपसी संघर्ष में मौत की आशंका, विभाग को पीएम रिपेार्ट का इंतजार

पुलिस ने उसके हवाले से 7.62 एमएम की पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। अपहरण के आरोपी को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *