हिमाचल न्यूज : कोरोना की वजह से एसजेवीएन ने सादगी से मनाया अपना 34 वां स्थापना दिवस
देहरादून। शेड्यूल–‘ए’ तथा मिनी रत्ना विद्युत क्षेत्र पीएसयू एसजेवीएन ने कल शिमला स्थित अपने कारपोरेट मुख्यालय तथा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार तथा पड़ोसी देशों नेपाल और भूटान में स्थित अपने सभी परियोजना कार्यालयों में अपना 34 वां स्थापना दिवस मनाया। अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्द लाल शर्मा ने निदेशक (कार्मिक),गीता कपूर, निदेशक (वित्त), ए.के.सिंह तथा निदेशक (विद्युत), सुशील कुमार शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में कंपनी का झंडा फहराया। गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का ध्यान रखते हुए इस अवसर पर कर्मचारियों से संवाद किया।
प्रबंध निदेशक शर्मा ने वर्चुअल प्लेटफार्म से कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा विश्व कोविड-19 की चुनौती का सामना कर रहा है और सरकारी दिशा-निर्देशों का ध्यान में रखते हुए इस साल एसजेवीएन किसी समारोह का आयोजन नहीं कर रहा है।
नन्द लाल शर्मा ने कहा कि एसजेवीएन वर्तमान में एक साथ दस प्रोजेक्ट्स पर कार्य कर रहा है तथा इससे अब सभी स्तरों के कर्मचारियों की ज़िम्मेदारियाँ बढ़ गई हैं। इसलिए सभी को जवाबदेही और जिम्मेदारी दर्शाते हुए यह सुनिश्चित करना है कि इन प्रोजेक्ट्स को बिना किसी लागत वृद्धि के तथा निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए।
उन्होंने अवगत करवाया कि एसजेवीएन ने कोविड-19 के खिलाफ चल रहे संघर्ष में राज्यों सरकारों तथा केन्द्रीय सरकार के सहयोग के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं। एसजेवीएन विभिन्न अस्पतालों में वेंटिलेटरों, कोल्डे स्टोएरेज़ उपकरणों, निजी सुरक्षा उपकरणों (पीपीई), भोजन, मॉस्कों, सेनीटाइजर्स और ग्लथब्स की खरीद के लिए अपना योगदान देता आया है।
शर्मा ने एसजेवीएन के कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनका आह्वान किया कि वे एसजेवीएन के सांझे विज़न को पूरा करने के लिए तीव्रता और तात्कालिक दृष्टि से विशिष्ट कार्रवाईयां करें, ताकि हम अपना सांझा विजन साकार कर सकें। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि एसजेवीएन के कर्मचारी अपना एवं अपने परिजनों का विशेष ध्यान रखें तथा स्वोस्थे रहें, जिसके लिए उन्हें सरकारों से प्राप्त कोविड उचित व्यरवहारों एवं निर्देशों का निष्ठा पूर्वक पालन करना चाहिए।