देहरादून न्यूज : एसजेवीएन ने योग दिवस पर आयोजित कीं कई प्रतियोगिताएं, बांटे पुरस्कार
देहरादून। कारपोरेट मुख्यालय, शिमला में अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस-2021 के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह की अध्यक्षता अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्द लाल शर्मा ने की। समारोह में निदेशक (कार्मिक), गीता कपूर, निदेशक (वित्त), ए.के.सिंह, निदेशक (विद्युत), सुशील कुमार शर्मा और एसजेवीएन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
एक पावर पीएसयू एसजेवीएन ने आज अपनी सभी परियोजनाओं/इकाईयों/कार्यालयों में 7वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 को यथोचित तरीके से मनाने के लिए विभिन्न परियोजनाओं/इकाईयों/कार्यालयों में कर्मचारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
देहरादून न्यूज : सीएम पहुंचे कारगी के वैक्सीनेशन कैंप, निरीक्षण किया और ली टीके की दूसरी डोज
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्द लाल शर्मा ने विजेताओं के मध्य पुरस्कारों का वितरण किया। वर्तमान महामारी की स्थिति के कारण, योग जागरूकता और इसे अपनाने को प्रोत्साहित करने के लिए डिजिटल मीडिया का उपयोग करके इस वर्ष वर्चुअली तरीके से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
नन्द लाल शर्मा ने कर्मचारियों को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि ‘’एसजेवीएन अपने कर्मचारियों और अन्य हितधारकों के कल्याणार्थ महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। एसजेवीएन की विभिन्न पहलें, जैसे टीकाकरण कैंप, योग कार्यशालाएं आदि का आयोजन विभिन्न परियोजनाओं में योग के महत्व संबंधी जागरूकता उत्पन्न करने में सहायता करता है।‘’ उन्होंने कहा कि वर्तमान महामारी की स्थिति ने हमें स्वास्थ्य के महत्व को समझाया है और योग स्वस्थ’ रहने के लिए महत्वपूर्ण है।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : नैनीताल के जिलाधिकारी ने जारी किया सातवें चरण के कोविड कर्फ्यू का आदेश, पढ़ें — क्या खुलेगा और क्या रहेगा प्रतिबंधित
अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में एसजेवीएन ने योग-जीवन का एक तरीकापर स्लोगन प्रतियोगिता, योग-जीवन का एक तरीका पर वीडियो क्लिप प्रतियोगिता तथा योग-महत्व एवं प्रभाव पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिताएं एक माह पहले आरंभ की गई थी और एसजेवीएन की प्रत्येक परियोजना/इकाई/कार्यालय में अलग-अलग आयोजित की गई।
एसजेवीएन एक परिचय
भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रणाधीन भारत सरकार एवं हिमाचल प्रदेश सरकार के एक संयुक्त उपक्रम के रूप में एक मिनी रत्नः श्रेणी-I एवं शेड्यूल-‘ए’ सीपीएसई के तौर पर एसजेवीएन लिमिटेड की स्थापना 24 मई,1988 को हुई थीI एसजेवीएन अब एक सूचीबद्ध कंपनी है जिसमें भारत सरकार के पास 59.92 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश सरकार के पास 26.85 प्रतिशत तथा शेष 13.23 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग जनता के पास हैI एकल परियोजना तथा एकल राज्य प्रचालन (यथा हिमाचल प्रदेश में भारत का सबसे बड़ा 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन (एनजेएचपीएस)) से शुरू करके कंपनी के पास वर्तमान में भारत मेंहिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार महाराष्ट्र तथा गुजरात के अलावा पड़ोसी देशों यानि नेपाल एवं भूटान में कुल 2016.5 मेगावाट की कुल स्थापित क्षमता की 7 परियोजना परियोजनाएं तथा 86 कि.मी. 400 केवी की ट्रांसमिशन लाईन कमीशन की हैंI कंपनी का वर्तमान पोर्टफोलियो 9219 मेगावाट हैं तथा सन 2023 तक 5000 मेगावाट, सन 2030 तक 12000 मेगावाट और सन 2040 तक 25000 मेगावाट की क्षमता से युक्त कंपनी बनने कासांझा विज़न है।एसजेवीएन वर्तमान में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, महाराष्ट्र और गुजरात के अलावा नेपाल और भूटान के पड़ोसी देशों में विद्युत परियोजनाओं का निर्माण कर रहा है।