हल्द्वानी…ब्रेकिंग : विदेश भेजने के नाम पर लोगों को करोड़ों का चूना लगाकर स्काई ट्रेवल्स एंड टूर फरार,पदमावती काम्प्लैक्स के मालिक—मालिकिन व बैंक मैनेजर सहित कुल आठ पर केस दर्ज
हल्द्वानी। पीलीकोठी में खुला स्काई ट्रेवलर्स एण्ड टूर के प्रबंधन लोगों को करोड़ों का पलीता लगा कार्यालय में ताला जड़कर फरार हो गया है। ठगे गए लोगोंं में से एक दर्जन से अधिक लोग कंपनी प्रबंधन के खिलाफ सामने आए हैं और डीजीपी को इस ठगी के खिलाफ शिकायत भेजी। पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर मुखानी पुलिस ने स्काई ट्रेवलर्स एण्ड टूर प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
दी गई तहरीर में बिजनौर निवासी रिजवान खान, राहिल खान, शाहबाज खान, तकसीर आलम, मान्टी चढडा, अशफाक, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद शाहनवाज, फैजान, शादिक हुसैन पुत्र मोहम्मद अनीस,फाईजान, मोहम्मद शाकिब व मोहम्मद समीर आदि से ही स्काई ट्रेवल्स एंड टूर से जुड़े लोगों ने 10 लाख 66000 रूपये की धोखाधड़ी की है। ऐसे और भी कितने ही लोग जिन्हें विदेशों में भेजने के नाम पर स्काई ट्रेवल्स एंड टूर से जुड़े लोगों ने करोड़ों का चूना लगाया।
शिकायत में कहा गया है कि हाजी रियासत वास्तविक नाम मकसूद हसन पुत्र मशकूर हसन, किरन खान पत्नी मकसूद हसन निवासी आजाद पल्बिलक स्कूल दिया सराय सम्भल,इब्राहिम खालिद पुत्र खालिद अहमद निवासी – 221 औकारा हमीरपुर बुलन्दशहर, निधि शर्मा निवासी- सुल्तानपुर 44 (उत्तर प्रदेश),अंकित शर्मा इंडियन ओवरसीज बैंक के मैनेजर मो.कलीम आदि ने पीलीकोठी में स्थति पदमावती टावर की मालिकिन पदमावती भण्डारी से उनके कॉप्लैक्स का एक हॉल एक अप्रैल 2004 को किराये पर लिया था। यह अनुबंध 1 मार्च 2023 तक था।
साथ ही भंडारी ने मकसूद हसन का सत्यापन भी करवाया था। इस प्रक्रिया के बाद यहां स्कई ट्रेवल्स एंड टूर का कार्यालय खोला गया। आरोप है कि बैंक के साथ जालसाजी करके आरोपियों ने निधि शर्मा के बैंक अकाउंट में कंपनी का लोगो भी लगवा दिया। ताकि लोग उन पर विश्वास कर सकें। शिकायत कर्ता 13 लोगों ने कतर, दोहा जाने के लिए उनके खाते में दस लाख 66 हजार रूपये डलवाए। इस पर कंपनी ने उन्हें टिकट एम्पलाईमेन्ट ऑफर लेटर के कागज भी उपलब्ध करा दिए और बताया कि पहाड़ गंज होटल स्थित एक होटल में उन्हें 13 व 14 जून 2022 आरटीपीसीआर करने के साथ वीजा के हार्ड कॉपी शाम पांच बजे तक दे दी जाएगी।
लेकिन तब से कंपनी से जुड़े तमाम लोगों के मोबाइल फोन बंद आ रहे हैं। पुलिस ने बिजनौर निवासी शहनवाज खान की तहरीर पर मकसूद हसन पुत्र मशकूर हसन, किरन खान पत्नी मकसूद हसन निवासी आजाद पल्बिलक स्कूल दिया सराय सम्भल,इब्राहिम खालिद पुत्र खालिद अहमद निवासी – 221 औकारा हमीरपुर बुलन्दशहर, निधि शर्मा निवासी- सुल्तानपुर 44 (उत्तर प्रदेश),अंकित शर्मा इंडियन ओवरसीज बैंक के मैनेजर मो.कलीम आदि व पदमावती कॉम्पलैक्स के मालिक पदमावती भंडारी व सह मालिक बहादुर सिंह भंडारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।