हल्द्वानी… #काला धंधा : नैनीताल रोड पर इन दो स्कूलों के बीच की गली में पकड़ा गया स्मैक तस्कर, यहां से लाकर बेचता था नशे का सामान

हल्द्वानी। भोटिया पड़ाव चौकी की पुलिस ने नैनीताल रोड स्थित बीर शिवा व क्वींन्स स्कूलों के मध्य सुनसान जगह पर एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसका कनेक्शन बहेड़ी के तस्कर से निकला है। तस्कर के हवाले से पुलिस ने 7.40 ग्राम स्मैक व कुछ नकदी बरामद की है।

रामनगर… #एम्स का *उड़ान* : सुंदरखाल गांव में लगा स्वास्थ्य शिविर, जानिए यह ‘उड़ान’ का उद्देश्य


पुलिस से मिल रही जानकारी के अनुसार भोटिया पड़ाव चौकी के उप निरीक्षण संजय बृजवाल कांस्टेबल प्रकाश बडाल के साथ शांति व्यवस्था की देखरेख के लिए आवास विकास, बैलेजली लाज की ओऱ निकले। रास्ते में उन्हें चीता टीम के कांस्टेबल मोहन जुकरिया व राजीव कुमार भी मिल गए। पुलिस टीम ने तय किया कि वह ठंडी सड़क स्थित गुरू तेगबहादुर स्कूल से हाते हुए नैनीताल रोड़ स्थित क्वींन्स व बीर शिवा स्कूल के आसपास भी गश्त करेगी। पुलिस टीम ही ठंडी सडछ़क से निकल कर नैनीताल रोड़ पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम : हो जाएं तैयार! आने वाले दिनों में रास्ता रोकेगा कोहरा

देहरादून… #इनाम : माउंट गंगोत्री-I पर्वत शिखर फतह करने वाली पर्वतारोहण टीम को डीजीपी ने किया सम्मानित

वीर शिवा व क्वीन्स कालेज के बीच वाले रास्ते पर एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में टहलते हुए दिखाई पड़ा। निजी मोटर साईकिलों पर सवार पुलिसकर्मियों ने उसे रोककर पूछताछ शुरू कर दी। इयस पर वह सकपका गया। उसने अपना नाम भानु प्रताप सिंह मौर्या बताया। उसके अनुसार वह मूल रूप से रिछा रोड दमखोडा बहेड़ी का रहने वाला है तथा फिलवक्त पाण्डे निवास सौरभ होटल के सामने हल्द्वानी में रहता है। पूछताछ के दौरान उम्र 26 वर्षीय इस युवक ने अपनी जीन्स की जेब से एक पुडिया निकालकर फेंक दी। जिसे कांस्टेबल मोहन जुकरिया ने देख लिया।

देहरादून… #आदेश : कल के बदले 8 दिसंबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह स्मैक बेचने के लिए यहां घूम रहा था। जो पुडिया उसने फेंकी उसमें स्मैक ही थी। पुलिस ने पुडिया उठाकर कर देखी तो वह पारदर्शी पन्नी के अंदर पैक थी। खोलकर दो और पुडिरूाएं मिलीं। एक में भूरे रंग का पाउडर नुमा पदार्थ व दूसरे में कागज की छोटे— छोटे 30 पैकेट बरामद हुए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

श्रीनगर… #राजनीति : छात्रों ने गेट फांदकर कुलपति सचिवालय परिसर में किया प्रदर्शन

पुलिस ने जब बरामद स्मैक के तेला तो उसका शुद्ध वजन 7.40 ग्राम निकला। तलाशी में भानु के हवाले से साढ़े छह सौ के लगभग रूपये भी बरामद हुए। पुलिस ने भानु को गिरफ्तार करके स्मैक के मुख् स्त्रोत के बारे में जानकारी ली। उसने बताया कि वह बहेड़ी के मुस्तफा नामक युवक से स्मैक खरीदकर यहां बेचता है। अब पुलिस मुस्तफा की गिरफ्तारी के प्रयासों में जुट गई है।

ब्रेकिंग : हल्द्वानी की कांग्रेस नेत्री शशि वर्मा का ऐलान, टिकट न मिला तो उठाएंगी यह बड़ा कदम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *