हल्द्वानी…खुशखबरी: रामपुर रोड, देवलचौड़ में खुला सभी दोपहिया वाहनों का स्मार्ट गैराज

हल्द्वानी। रामपुर रोड देवलचौड़ में पर सिग्मा 2 व्हीलर सर्विस सेंटर का स्मार्ट गैराज का आज पूजा पाठ के साथ शुभारंभ हो गया। गैराज स्वामिनी रंजना श्रीवास्तव के सास— ससुर शशि व सतीश कुमार श्रीवास्तव ने पूजा पाठ के बाद फीता काट कर गैराज का शुभारंभ किया। इस मौके पर कंपनी की ओर से फ्रेंचाइजी डेवलपमेंट मैनेजर रतन कुमार ने उपस्थित लोगों को गैराज की खासियतें बताईं।

रतन कुमार ने बताया कि इस गैराज में किसी भी दोपहिया वाहन की सर्विस करा कर वाहन मालिक सर्विस खर्च में कम से कम तीस प्रतिशत की बचत करेगा। उन्होंने बताया कि अपने वाहन की सर्विस को वाहन स्वामी घर बैठे अपने मोबाइल पर भी देख सकता है। इसके लिए उसके गूगल प्ले स्टोर से कंपनी का माई स्मार्ट एप डाउनलोड करना होगा।

इस एप के माध्यम से वह घर बैठे गैराज में सर्विस कर रहे कर्मचारी से संपर्क भी कर सकता है। उन्होंने बताया कि आज कंपनी की ओर से मुफ्त सर्विस के कूपन भी वितरित किए जा रहे हैं। जो तीन महीने तक के लिए मान्य होंगे। इसके अलावा स्पेयरपार्टस, एसेसरीज और एएमसी के लिए भी इसी प्रकार के डिस्काउंट कूपन जारी किए गए हैं।


उन्होंने बताया कि यदि दोपहिया वाहन स्वामी को वाहन गैराज तक पहुंचाने में कोई दिक्क्त है तो गैराज कर्मी 5 किमी के दायरे से वाहन को स्वयं गैराज में लेकर आएंगे। उन्होंने बताया कि गैराज में बाइक सर्विस मात्र 99 रुपये से शुरू होगी। वाहनों में पिकपार्ट के शत प्रतिशत वारंटी वाले स्पेयर पार्टस लगाए जाएंगे।


गैराज के प्रबंधक एबी यादव ने बताया कि उन्होंने कंपनी की ग्राहक के हित में चलाई जा रही योजनाओं व कम से कीमतों में दोपहिया वाहनों की सर्विस को देखते हुए इस क्षेत्र में कदम रखा है। उन्होंने बताया कि गैराज कर्मी पांच किमी के दायरे से सिर्वस की जाने वाले वाहन को गैराज तक तो लाएगें ही उसे वापस छोड़ने की सुविधा भी कंपनी की ओर से दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  कल शुक्रवार 26 अप्रैल से प्रारम्भ होगा जाखन देवी रोड में डामरीकरण का कार्य

उन्होंने बताया कि गैराज में सर्विस के दौरान वाहन मालिक अपने घर पर बैठकर अपने मोबाइल पर वाहन की सर्विस होते देख सकेगा। यही नहीं कर्मचारी को आनलाइन निर्दे​शित भी करने की सुविधा से भी लैस होगा।

यह भी पढ़ें 👉  कई वर्षों बाद मंगलवार को आई हनुमान जयंती, हनुमान मंदिरों में सुबह से ही लगा भक्तों का तांता


गैराज के शुभारंभ के अवसर पर लीड मैनेजमेंट से अमित शर्मा, कंपनी के डेवलेंपमेंट विभाग के वरिष्ठ एक्जिीक्यूटिव सत्यम मिश्रा, रमित श्रीवास्तव, आकांक्षा श्रीवास्ततव, भारत विकास परिषद हल्द्वानी के प्रमुख भगवान सहाय, संजीव मित्तल, यूनियन बैंक बरेली के पंकज पांडेय, ओजस व नव्या आदि दर्जनों लोगों ने गैराज में पहुंचकर प्रबंधन को शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : युवक की संदिग्ध हालात में मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *