हल्द्वानी… #स्मृति : शहीद सैनिकों के घर की मिट्टी ले जाएंगे सैन्य धाम

हल्द्वानी। जनपद नैनीताल के ब्लॉकों से शहीद सैनिकों के घर से कलशों में सैन्य धाम के लिए मिट्टी एकत्रित की जायेगी। सैनिक कल्याण एंव पुर्नवास अधिकारी कैप्टन (से.नि.) आरएस धपौला ने बताया कि जनपद के शहीद सैनिकों के घर आगंन से सैन्य धाम के लिए मिट्टी हल्द्वानी ब्लॉक के शहीदों के घर आगंन से 20 व 22 नवम्बर को तथा 23 नवम्बर को कोटाबाग एंव रामनगर, 24 नवम्बर को भीमताल व बेतालघाट तथा ओखलकाण्डा तथा 25 नवम्बर को धारी व रामगढ ब्लॉक के शहीदों के घर आंगन से मिट्टी एकत्रित की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : कोतवाली पुलिस ने कुल्यालपुरा से पकड़ी 35 पेटी देसी शराब, एक गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि 27 नवम्बर को हल्द्वानी में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसमें जनपद नैनीताल के समस्त ब्लाकों के शहीद सैनिकों की वीर नारियों/एन.ओ.के./पारिवारिक सदस्यों को ताम्रपत्र से सम्मानित किया जायेगा। शहीद सम्मान समारोह रामलीला मैदान हल्द्वानी (निकट सोबन सिंह जीन बेस अस्पताल) में प्रातः 11 बजे आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा बन्दना व देश भक्ति के गीत भी प्रस्तुत किए जाएंगे।


धपौला ने बताया कि शासन द्वारा कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रूप में भारत सरकार के माननीय सड़क, परिवहन, राष्ट्रीय राज्यमार्ग एंव पर्यटन राज्य मंत्री जनरल विजय कुमार सिंह, परम विशिष्ट सेवा मैडल, अति विशिष्ट सेवा मैडल, युद्ध सेवा मैडल (अ.प्रा.) प्रस्तावित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

समारोह में माननीय सैनिक कल्याण मंत्री भी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि 6 दिसम्बर को जनपद नैनीताल के शहीद सैनिक के घर आंगन से एकत्रित मिट्टी के कलशों को शहीद सैनिक स्मारक हल्द्वानी काठगोदाम रोड़ से प्रातः 10ः30 बजे टाटा 407 के माध्यम से सैन्य धाम देहरादून के लिए फ्लैग ऑफ किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *