दोस्त दोस्त न रहा : …तो इसलिए की थी एक नाबालिग समेत 3 दोस्तों ने कमरे में घुसकर चौथे से मारपीट
सोलन। बाहरा यूनिवर्सिटी के छात्रावास में एक छात्र की पिटाई के मामले में पुलिस ने आरोपी छात्रों को नोटिस भेजकर पांबद किया है। आरोपियों में एक छात्र नाबालिग है। पुलिस ने छात्रों के बीच हुए इस झगड़े की की दिलचस्प वजह भी ढूंढ निकाली है।
सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार अब तक की जांच में साफ हुआ है कि पीड़ित छात्र और आरोपी आपस में दोस्त थे।
पीड़ित राजस्थान के हनुमानगढ़ निवासी बीस वर्षीय हर्ष चौधरी ने कंडाघाट थाने में लिखित तहरीर देते हुए बताया था वह यूनिवर्सिटी के छज्ञत्रावास स्थित अपने कमरे में था तो दो दिसंबर की रात एक बजे के आसपास विवि के तीन छात्र उसके कमरे में घुसे और उसके साथ मारपीट की।
इसके बाद इस बात को किसी को न बताने की धमकियां देते हुए भाग गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपियों में से एक छात्र नाबालिग है। जबकि दूसरा हरियाणा के गुड़गांव का रहने वाला बीस वर्षीय दुष्यंत राघव और तीसरा कुल्लू के पतलीकूहल निवासी बीस वर्षीय तकशील है।
जांच के दौरान पुलिस को पता चल कि पीड़ित अैर आरोपी आपस में दोस्त थे। राघव दुष्यंत जब अपनी महिला मित्र के साथ विवि कैंपस में घूमता था तो हर्ष उसे ताने मारता।
इस बात को लेकर तीनों आरोपियों ने हर्ष से बातचीत की थी और उसे समझाया भी था। इसी बात को लेकर तीनों ने रात के समय हर्ष के कमरे में घुसकर उसके साथ मारपीट की।
पुलिस ने आरोपियों को नोटस पर पाबंद कर दिया है। मामलेकी आगामी जांच जारी है।