लालकुआं ब्रेकिंग : लालकुआं के समाज सेवी व व्यवसायी हयात सिंह कठायत का करंट की चपेट में आने से निधन

लालकुआं( नैनीताल)। घोड़ानाला क्षेत्र में किसी काम से घर की छत पर गए समाजसेवी एवं व्यवसायी हयात सिंह कठायत हाई टेंशन लाइन के संपर्क में आ गए। उनकी हादसे दर्दनाक मौत हो गई। उनके आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।

मिली जानकारी के अनुसार समाजसेवी और लालकुआं के प्रतिष्ठित व्यवसायी 51 वर्षीय हयात सिंह कठायत का घोड़ानाला क्षेत्र घर है। उनके घर के नजदीक से ही बिजली की हाई टेंशन लाइन गुजर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : हाथ में हेलमेट टांगकर, नंबर प्लेट हटाकर, लाल नीली बत्ती लगाकर नैनीताल की सड़कों पर वाहन दौड़ाना पड़ा महंगा, बाइक सीज

हयात सिंह अपने मकान को दो मंजिला बना रहे थे। आज सुबह वे निर्माण कार्य देखने घर की छत पर चढ़े तो करंट की चपेट में आ गए। वे करंट के झटके से छिटक कर छत से नीचे जमीन में आ गिरे, जिन्हें आनन- फानन में उनका बेटा सुनील व अन्य आसपास के लोग एसटीएच हल्द्वानी ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल न्यूज: 14 करोड़ बचाने के चक्कर में हाथ से निकल गई 105 करोड़ की जमीन

अब से कुछ देर पहले हयात सिंह का पोस्टमार्टम करवा कर पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया। बताया गया है कि उनका छोटा बेटा गुजरात में किसी निजी कंपनी में नौकरी करता है।

उसके आने पर ही उनका अंतिम संस्कार करने का कार्यक्रम बनाया गया है। सोमवार की प्रातः चित्रशिला घाट में हयात सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *