सोलन ब्रेकिंग: डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, आज से फिर सामान्य रूप से शुरू होगी ओपीडी

सोलन। कोलकाता रेप एंड मर्डर मामले में हड़ताल पर चल रहे हिमाचल प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों के सभी डॉक्टर बुधवार 21अगस्त से फिर से काम पर लौट आए। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में भी आज सभी ओपीडी खुली रही और मरीजों को 3दिन बाद नियमित रूप से स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी शुरू हो गई है।

क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉo संदीप जैन ने बताया कि डॉक्टरों में इस घटना को लेकर जबरदस्त रोष है ।जिसको लेकर शनिवार से हमारा रोष प्रदर्शन जारी था ,पर आज जिला के क्षेत्रीय अस्पताल में सभी ओपीडी खुली है ।

पृथ्वी किताबें नहीं पढ़ती । नई किताब

उन्होंने कहा कि स्टेट एसोसिएशन ऑफ मेडिकल एंड डेंटल कॉलेज टीचर्स ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले में कमेटी गठित करने और प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा डॉक्टरों की सुरक्षा का आश्वासन दिए जाने के बाद यह हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

डॉक्टर संदीप का कहना है की संगठन के प्रतिनिधियों ने सीएम सुक्खू से मुलाकात की ,इस मुलाकात के बाद हुई संगठन की बैठक में 21अगस्त से मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में स्वास्थ्य सेवाएं फिर से बहाल करने का निर्णय लिया गया । इसमें नियमित रूप से ओपीडी आरंभ करना और ऑपरेशन थिएटर फिर से चालू करना शामिल है ।अब मरीजों को किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा ,आज से सभी ओपीडी नियमित रूप से चलती रहेगी।

सरकार को सुप्रीम झटका या नगर निगम सोलन भटका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *