सोलन कॉलेज ने ग्रुप IV में प्ले, स्किट तथा माइम में प्राप्त दूसरा और तीसरा स्थान
सोलन। राजकीय महाविद्यालय सोलन ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के इंटर कॉलेज युवा महोत्सव समूह चतुर्थ में कई पुरस्कार बटोरे हैं।
यह प्रतियोगिता राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रदेश भर के लगभाग 30 महाविद्यालयों ने भाग लिया। सोलन महाविद्यालय से डॉ. रेखा गुप्ता तथा डॉ. हीरा छेत्री के मार्गदर्शन में 20 विद्यार्थियों के समूह ने कवि कालिदास के जीवन प्रति आधारित “आषाढ़ का एक दिन” नाटक का मंचन किया।
जो कि वहां प्रति उपस्थित निर्णायक मंडल तथा दर्शकों ने खूब सराहा। नाटक ने चार प्रतिस्पर्धाओं में से तीन में पुरस्कार अर्जित किये। राजकीय महाविद्यालय सोलन ने नाटक में दूसरा, माइम में दूसरा स्थान पर तथा स्किट में तीसरा स्थान प्राप्त किया जो कि इस महाविद्यालय की अब तक की प्रतियोगिता में सबसे बड़ी उपलब्धि है।
महाविद्यालय के नाटक समूह ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एचएल शर्मा ने छात्रों की इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकमनाएं दीं तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। ग्रुप 4 की संयोजक डॉ. रेखा गुप्ता ने बताया कि यह उपलब्धि छात्रों के पिछले कई दिनों के अथक प्रयास तथा अटूट लगन का परिणाम है।