सोलन न्यूज : चुनाव जीतने के बाद पहली बार सोलन मीडिया के सामने आए सांसद सुरेश कश्यप, बजट को बताया प्रदेश के लिए हितकारी, ताजा आपदा में मदद को लेकर मिलेंगे केंद्रीय मंत्रियों से

सोलन। शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप में हाल ही में देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन रमन द्वारा पेश किए गए राष्ट्रीय बजट को किसान, महिला, उद्योग और देश के नौकरी पेशा लोगों के लिए जीवनदायी बताया है। उन्होंने कहा है कि हिमाचल के लिए भी इस बजट में विशेष व्यवस्था की गई है। जिसमें प्रदेश के पांच रेलवे स्टशनों को वर्ल्ड क्लास सुविधायुक्त बनाने के साथ प्रदेश की अधोसंरचना को भी मजबूत बनाया जाएगा। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार सोलन के मीडिया से मुखातिब हुए सुरेश कश्यप ने नालागढ़ विधानसभा चुनावों में हार के कारणों से संबधित सवाल संगठन द्वारा की जा रही समीक्षा का हवाला देते हुए टाल दिया। साथ ही उन्होंने यह तो कहा कि आपदा से जूझ रहे हिमाचल को केंद्र सरकार ने बजट में और मदद देने का ऐलान किया है लेकिन यह मदद कितने की होगी उन्होंने बताया कि यह बाद में घोषित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी


सोलन के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पूरे जिले के तमाम भाजपा नेताओं की उपस्थिति में सुरेश कश्यप मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा अपना मूल संबोधन वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन के बजट के इर्दगिर्द ही रखा। उन्होंने बजट में किसानों, महिलाओं, एमएसएमई, युवाओं बुजुर्गों की बात तो की लेकिन टैक्स के बोझ दबे पड़े मध्यम वर्ग के हित में केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया। बजट को हिमाचल से जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि यह बजट हिमाचल के लिए भी बहुत कुछ लेकर अया है। यहां रेल लाइनों के विस्तार के लिए अनेक घोषणाएं की गई हैं।


उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में गत वर्ष आई त्रासदी को देखते हुए केंद्र सरकार ने इस बार के बजट में हिमाचल प्रदेश को विशेष रूप से सहायता देने का ऐलान किया है। गत वर्ष केंद्र ने प्रदेश को त्रासदी से निपटने के लिए एक हजार 782 करोड़ रुपये की मदद की थी। इसके अलावा 11 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना के घर दिए। इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत भी 2746 करोड़ रुपये प्रदेश के मिले थे। इस बजट में भी हिमाचल को 10हजार 351 करोड़ से ​हिमाचल का विकास होगा। इसमें सड़क, एयर कनेक्टिविटी, रेलवे आदि की अधोसंरचना शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

पिंजौर से बद्दी रेलवे लाइन के लिए 300 करोड़ रुपये दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पांच अमृत रेलवे स्टेशनों का उन्नयन किया जाएगा। इसमें शिमला रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं। परवाणू—शिमला रेलवे रूट पर चार टनलों के लिए 1 हजार 231 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।


उन्होंने कहा कि इस बार समेज खड्ड में बादल फटने से हुई तबाही व पूरे हिमाचल में बादल फटने से हुए नुकसान के मुआवजे के लिए वे संसद में तो आवाज उठाएंगे ही गृह मंत्री से भी इस माले में अलग से समय लेकर उनसे चर्चा करेंगे।


उन्होंने नीति आयोग की बैठक में हिमाचल के सीएम सुक्खू के शामिल न होने की निंदा की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल की इस विपत्ती की घड़ी में मदद करना चाहती है। लेकिन नीति आयोग की बैइक में सीएम राजनीति के चलते शामिल नहीं होते। इससे प्रदेश का ही नुकसान हो रहा है। बाकी पत्रकारवार्ता में उन्होंने प्रदेश सरकार पर भाजपा सरकार के समय में शुरू की गई योजनाओं को बंद करने को शर्मनाक बताया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू


पत्रकारवार्ता में नालागढ़ से लखविंद्र राणा, केएल ठाकुर, बद्दी से परमजीत सिंह पम्मी, जिला अध्यक्ष रतनपाल सिं​ह, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सैजल, प्रदेश प्रवक्ता विवेक शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी संजीव मोहन आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *