सोनू हत्याकांड : हल्द्वानी पुलिस कर रही कई एंगल से जांच, मोहल्ले से आज सुबह गायब हुए लोगों पर भी नजर
हल्द्वानी। बरेली रोड के दानिश के बगीचे में लाश मिलने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
उधर मृतक की मायके गई पत्नी भी वापस लौट आई है। सके संदेह पर ही पुलिस ने एक व्यक्ति के उठाया है। पुलिस इस मामले की गई एंगल से जांच में जुटी हुई है। इस बीच पुलिस उन लोगों पर भी नजर रख रही है जो कल रात या आज सुबह से मोहल्ले में नहीं हैं।
हम आपको बता दें कि आज सुबह लगभग साढ़े सात बजे दानिश के बगीचे में एक शव मिलने से सनसनी मच गई। बगीचे के मालिक दानिश ने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को मामले की जानकारी दी। इसके बाद एसपी सिटी डा. जगदीश चंद्र, सीओ लालकुआं प्रमोद कुमार शाह, बनभूलपुरा थाना प्रभारी प्रमोद पाठक पुलिस बलके साथ मौके पर पहुंचे। शव की शिनाख्त उजाला नगर निवासी 37 वर्षीय सोनू गुप्ता के रूप में हुई बताया जा रहा है कि सोनू कैटरर का काम करता था और लॉक डाउन के कारण पिछले लंबे समय से घर पर ही था। उसके तीन बच्चे भी हैं। वह तीन भाईयों में मंझला था।
कल शाम गया था बुआ के बेटे के साथ
पुलिस को जानकारी मिली कि वह कल शाम अपने बुआ के बेटे रमेश के साथ अपनी अपाचे बाइक में सवार होकर कहीं गया था। बाद में पुलिस ने रमेश को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रमेश ने पुलिस को बताया कि कल शाम वह घूने गया था। पार्टी वैक्वेट हॉल के पास रमेश की मां सब्जी का ठेला लगाती है। वहां से सोनू ने कुछ सब्जियां भी खरीदी और इसके बाद दोनों वापस घर आ गए। रमेश ने पुलिस को बताया कि लगभग आठ बजे सोनू उसे उसके घर की गली में छोड़ने के बाद अपने घर लौट गया। इसके बाद क्या हुआ उसे ज्ञात नहीं।
पत्नी और बच्चे गए थे मायके
सोनू की पत्नी रजनी का मायका किच्छा में है। कुछ दिन पहले वह एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए बच्चों को लेकर मायके गई थी। जहां कुछ दिन रहने के बाद वह बच्चों को वहीं छोड़कर वापस हल्द्वानी आ गई थी। लगभग चार दिन पहले वह फिर बच्चों को लेने के लिए किच्छा अपने मायके गई थी और आज सुबह जब उसे सोनू की हत्या की सूचना मिली तो वह मायके से अपनी मां के साथ सीधे उसी जगह पहुंची जहां उसके पति की लाश पड़ी थी।
पत्नी का आरोप
सोनू की पत्नी ने अपने पति की हत्या का शक अपने पति के एक रिश्तेदार पर लगाया है। उसने बताया कि सोनू के बड़े भाई के साथ कुछ महीने पहले उनका बच्चों को लेकर झगड़ा हुआ था तब बड़े भाई के साले ने सोनू को देख लेने की धमकी दी थी। पुलिस अब उससे भी पूछताछ कर सकती है।
इस हालत में मिली लाश
सोनू की लाश दानिश के बगीचे में सीधी पड़ी मिली। उसके गले में रस्सी बंधी थी। लेकिन घटनास्थल के आसपास घास या मिट्टी पर आपसी संघर्ष के कोई निशान नहीं मिले।