हिमाचल ब्रेकिंग : एसपी ने जड़ा सीएम सिक्योरिटी में तैनात एएसपी को थप्पड़, मंत्री गडकरी और सीएम जयराम के सामने हुई घटना, एएसपी ने भी चलाए लात घूंसे

शिमला। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे के दौरान भुंतर एयरपोर्ट के बाहर हंगामा हो गया। नितिन गडकरी पांच दिवसीय दौरे पर कुल्लू पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी दो दिन के कुल्लू दौरे पर पहुंच गए थे। दोपहर बाद भुंतर एयरपोर्ट पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जोरदार स्वागत किया। जब केंद्रीय मंत्री व मुख्य मंत्री के गाड़ियों का काफिला एयरपोर्ट से बाहर निकल रहा था तो एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने सीएम की सिक्योरिटी में तैनात एएसपी के बीच वहां फैली अव्यवस्थाओं को लेकर कहा सुनी हो गई। इस पर एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने एएसपी को थप्पड़ रसीद कर दिया। बताया जा रहा है कि भुंतर एयरपोर्ट के बाहर एसपी कुल्लू ने सीएम सिक्योरिटी के एएसपी रैंक के अधिकारी को तमाचा जड़ दिया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि एसपी ने एएसपी को सबके सामने तमाचा जड़ दिया। इसके बाद सीएम सिक्योरिटी के एएसपी ने भी एसपी कुल्लू पर लात घूंसे बरसा दिए।

यह भी पढ़ें 👉  रिकांगपीयो न्यूज : शोंग—टोंग प्रोजेक्ट की टनल लीक, एनएच मलबे से ठप

https://www.facebook.com/satymevjaytenews/videos/440390420710087


मौके पर मौजूद लोगों और अधिकारियों ने बीच बचाव किया। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो गया है। फिलहाल अभी किसी बड़े पुलिस अधिकरी का इस घटना को लेकर कोई बयान नहीं आया है।
खबर यह भी है कि हंगामे के बाद इस मामले की जांच के आदेश डीआईजी सेंट्रल रेंज मंडी मधुसूदन को दिए हैं। वहीं, हिमाचल पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू भी शिमला से कुल्लू के लिए रवाना हो गए हैं। दोनों अफसरों पर इस मामले को लेकर सीएम नाराज हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ​शिमला न्यूज : ठियोग के रईघाट में बकरियों पर झुंड में घुसा दी कार, चार बकरों की मौत, 11 घायल, केस दर्ज

देखें वीडियो

https://fb.watch/6iZg0ASvav/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *