अल्मोड़ा—भूतपूर्व सैनिक और वीरांगनाओं के लिए जिले में हुआ स्पर्श मेले का आयोजन, क्या है स्पर्श मेला पढ़ें पूरी खबर
अल्मोड़ा- भूतपूर्व सैनिक और वीरांगनाओं के पेंशन आदि किसी भी प्रकार की परेशानी समस्या के समाधान उनके निकटतम स्थान पर किए जाने को लेकर अल्मोड़ा में स्पर्श मेला आयोजित किया गया।
गुरुवार को उत्तर भारत एरिया के कर्नल वेटरंस,कर्नल विनोद कुमार तथा 10 सहायकों की टीम द्वारा स्पर्श मेला आयोजित किया इस आयोजन में स्थानीय सेना की बटालियन,जिला सैनिक कल्याण अधिकारी तथा ऑफिसर इंचार्ज ईसीएचएस ने अपना योगदान दिया।
इस मेले का उद्देश वीररागनाओ तथा वेटरेंस से संपर्क करना,उनके पेंशन संबंधी दिक्कतों के बारे में पता करना तथा त्वरित समाधान ढूंढना था। मेला गोरखा हाल में 10 बजे प्रातः शुरू हुआ और 3 बजे तक चला। जिसमें 30 वीरांगनाएं,270 वेटरन तथा 6 अवकाश प्राप्त अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
कर्नल विनोद कुमार ने बताया कि आने वाले दिनों में यदि किसी भी वेटरन को कोई भी पेंशन संबंधी दिक्कत है तो वे व्हाट्सएप नंबर 7060431974 में उनसे संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद यदि कोई और तकलीफ है तो 4 माह में दुबारा स्पर्श मेला आयोजित किया जा सकता है।
कैंप में कर्नल रवि पांडे जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर गुप्ता और अल्मोड़ा बटालियन के कमान अधिकारी जेसीओ ऑफिसर सहित सभी जवानों ने इस स्पर्श मेले को संचालन करने में अपनी अहम भूमिका निभाई।