सितारगंज… #खेल : सितारगंज प्रीमियर लीग में होगी चौके-छक्कों की बरिश, नशा मुक्ति का मकसद

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
सभी प्रकार के नशे के विरुद्ध जन जागरण अभियान चला रहे छत्रिय विधायक सौरभ बहुगुणा अब अपनी इस मुहिम से क्रिकेट खिलाड़ियों को भी जोड़ रहे हैं। इसी क्रम में क्षेत्र में पहली बार सितारगंज प्रीमियर लीग नाम से क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

इसकी विजेता टीम को शानदार ट्राफी के साथ ही 51000 रुपये की नकद धनराशि इनाम के तौर पर दी जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के पंजीकरण शुरू हो गए हैं। बता दें की विधायक बहुगुणा लंबे समय से सितारगंज विधानसभा क्षेत्र ही नहीं वरन पूरे प्रदेश को नशा मुक्त बनाने की मुहिम में जुटे हुए हैं।

इसके तहत उन्होंने पूर्व में मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया था। जिस के विजेताओं को शानदार पुरस्कार व नकद धनराशि भी प्रदान की गई। इसी क्रम में बहुगुणा अब क्रिकेट से जुड़ी प्रतिभाओं को भी अपने इस मिशन में शामिल करने जा रहे हैं।

इसके तहत जल्द ही सितारगंज प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए प्रतिभागी टीमों के पंजीकरण शुरू हो गए हैं।

आयोजक बहुगुणा ने बताया कि विजेता टीम को 51000 रुपये की धनराशि एवं ट्राफी तथा उपविजेता टीम को 31000 रुपये व ट्राफी प्रदान की जाएगी। साथ ही मैन ऑफ द सीरीज का सम्मान पाने वाले खिलाड़ी को 11000 रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : VIDEO/ नैनीताल जिले के जंगलों में लगी आग बुझाने में जुटा वायुसेना का MI-17 हेलीकाप्टर, भीमताल झील से पानी लिफ्ट कर डाल रहा आग पर

बहुगुणा ने कहा कि नशे की सामाजिक बुराई से लड़ने में युवाओं का अहम योगदान है। युवाओं को इस ओर प्रेरित किए जाने की आवश्यकता है ताकि वह अपनी उर्जा सकारात्मक कार्यों में लगा सकें। नशा मुक्त युवा पीढ़ी से ही देश मजबूत एवं सशक्त होगा।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: उत्तराखंड के टिहरी से अपहृत लड़की हिमाचल के चिरगांव में मिली, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *