हिमाचल न्यूज: छुट्टी पर घर जा रहे एसएसबी जवान की मनाली में मौत, बताई जा रही ये वजह
कुल्लू। पश्चिम बंगाल से छुट्टी लेकर घर जा रहे एसएसबी जवान की मनाली में मौत हो गई है। जवान पश्चिम बंगाल में तैनात था। छुट्टी लेकर वह कारगिल स्थित अपने घर जा रहा था, लेकिन वह होटल के कमरे में मृत पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। जानकारी के अनुसार कारगिल के उफ़्ती टिपिंपग निवासी थिने थोकयूप (45) एसएसबी मे तैनात है।
वर्तमान मे वह पश्चिम बंगाल में तैनात था। दो दिन पहले वह छुट्टी लेकर घर के लिए आया और मनाली के एक होटल मे ठहर गया। सोमवार को होटल का कमरा छोड़ने का समय होने के बाद भी जब वह बाहर नहीं निकला तो होटल के स्टाफ ने किसी तरह से दरवाजा खोला। वह मृत पड़ा था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू की। मंगलवार को मृतक जवान के परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा गया। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह अस्वस्थ चल रहा था। वह दवाइयां भी ले रहा था। ऐसे में बीमारी कि वजह से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।