हल्द्वानी ब्रेकिंग : एसएसपी मीणा ने कई चौकी प्रभारी किए इधर से उधर, 21 दरोगाओं के ट्रांसफर

हल्द्वानी। नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद सिंह मीणा ने जनपद के 21 दरोगाओं की स्थानांतरण किए हैं।
टीपी नगर पुलिस चौकी हल्द्वानी के प्रभारी पंकज जोशी पुलिस लाईन नैनीताल, राजपुरा चौकी प्रभारी सुशील चन्द्र जोशी चौकी टीपी नगर प्रभारी बनाया गया है। आरटीओ चौकी प्रभारी प्रीति थाना खनस्यूॅ और वनभूलपुरा थाना प्रभारी संजीत कुमार राठौर को आरटीओ चोकी प्रभारी बनया गया है। उनके स्थान पर आम्रपाली चौकी प्रभारी अनिल कुमार को वनभूलपुरा थाने की जिम्मेदारी दी गई है। महिला उप निरीक्षक रजनी आर्या को लालकुआं थाने से बेतालघट थाने में ीोजा गया है। उनके स्थान पर मेहनाज अंसारी को बेतालघाट से थाना लालकुआं भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर


उप निरीक्षक हरजीत सिंह कालाढूंगी थाने से मुखानी थाने में और ज्योलीकोट चौकी प्रभारी नरेन्द्र कुमार राजपुरा चौकी प्रभारी बना कर भेजा गया है। रामगढ़ चौकी प्रभारी देवेन्द्र सिंह राणा को ओखलकाण्डा चौकी प्रभारी बना कर भेजा गया है। ओखलकांडा के चौकी प्रभारी विजय पाल सिंह अब एसओजी प्रभारी होंगे। अतिरिक्त उप निरीक्षक दान सिंह मेहता अब एसएसपी के वाचक नहीं रहेंगे। उन्हें मल्लीताल थाने में भेजा गया है।


एफएफयू तैनात मो. आसिफ खान अब मालधन चौकी प्रभारी बन गए हैं। एफएफयू प्रभारी इंस्पेक्टर पूरन राम आगरी अब एसएसपी के वाचक होंगे। एफएफयू में ही तैनात एसआई दिनेश चन्द्र जोशी एसएसपी के पीआरेओ बनाए गए हैं। दीवान सिंह ग्वाल को एसआईएस से आम्रपाली प्रभारी चौकी बनाकर भेजा गया है। पुलिस लाईन में तैनात भूपेंद्र सिंह मेहता अब रामगढ़ चौकी की कमान संभालेंगे। क्वारब चौकी प्रभारी बालकृष्ण आर्य अब एफएफयू में अपनी सेवाएं देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : मर्चेंट नेवी में दुबई में भेजने के नाम पर थमा दिया 96 घंटे का बीजा, दुबई पहुंचा युवक तो पता चला ठगी का

पुलिस लाइन में तैनात महिला उप निरीक्षक गोविन्दी टम्टा चौकी क्वारब में तैनात की गई हैं। अब तक हल्द्वानी में तैनात एसएसआई विजय सिंह मेहता अब मंडी चौकी प्रभारी बन गए हैं। मंडी चौकी प्रभारी गुलाब सिंह को ज्योलीकोट चौकी प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है। सभी स्थानांतरण त्वरित प्रभाव से लागू माने जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *