देहरादून ब्रेकिंग : एसएसपी ने सुबह सुबह कर दिए कई सब इंस्पेटर इधर से उधर, महादेव उनियाल बने कैंट थाना प्रभारी, प्रदीप रावत को मिला बसंत विहार का जिम्मा
देहरादून। राजधानी देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सुबह सुबह 14 सब इंस्पेक्टरों के स्थानांतरण की सूची जारी कर दी है। सभी उप निरीक्षकों को तुरंत प्रभाव से नए स्थानों पर आमद तामील करने के लिए कहा गया है।
जानकारी के अनुसार बसंत विहारथाना प्रभारी महादेव उनियाल को वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाकर थाना कैंट भेजा गया है। उनके स्थान पर कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप रावत को थानाध्यक्ष बनाकर बसंत विहार पुलिस थाने में भेजा गया है। उप निरीक्षक योगेश दत्त को नेहरू कालोनी पुलिस थाने से कोतवाली पटेल नगर भेजा गया है। मनमोहन नेगी को पटेलनगर से कोतवाली नगर में वरिष्ठ उपनिरीक्षक पद पर ही स्थानांतरित किया गया है।
कोतवाली मसूरी में वरिष्ठ उप निरीक्षक पद पर तैनात विनेद राणा को कोतवाली डालनवाला इसी पद पर भेजा गया है। प्रमोद नेगी को पुलिस लाइन से वरिष्ठ उप निरीक्षक पद पर कोतवाली मसूरी भेजा गया है। सहसपुर थाने में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक शिशुपाल राणा को कोतवाली डोईवाला में एसएसआई बनाकर भेजा गया है।
विकास रावत को पुलिस लइन से थाना सहसपुर में वरिष्ठ उपनिरीक्षक पद पर भेजा गया है।सुमेर सिंह को राजपुर थाने से नेहरू कालोनी थाने में एसएसआई पद पर भेजा गया है। विजेंद्र कुमई को कोतवाली डोईवाला से राजपुर पुलिस थाने में एसएसआई पद पर भेजा गया है। ओमवीर सिंह को कोतवाली मसूरी से ऋषिकेश थाने के तहत आने वाली पुलिस चौकी श्यामपुर में चौकी प्रभारी बना कर भेजा गया है।
जबकि ऋषिकेश कोतवाली में तैनात एसएसआई निखलेश बिष्ट को एम्सऋषिकेश का चौकी प्रभारी बनाकर भेजा गया है। महिला उप निरीक्षक किरण डोभाल को दून हास्पीटल चौकी प्रभारी पद से हटा कर कोतवाली डालनवाला में एसएसआई पद पर भेजा गया है। उनके स्थान पर अतिरिक्त उपनिरीक्षक गोपाल रावत को कोतवाली नगर से दून हस्पीटल चौकी प्रभारी बनाकर भेजा गया है।