जम्मू…ब्रेकिंग : माता वैष्णों देवी दरबार में भगदड़, कम से कम 12 की मौत, बीस से ज्यादा घायल, यात्रा रोकी गई, PM ने जताया दुख
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी मंदिर (Mata Vaishno Devi Bhawan) में साल के पहले दिन शनिवार की सुबह भगदड़ मचने के बाद कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है।
वहीं, 20 अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस कंट्रोल रूम ने बताया, कि भगदड़ की सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, कटरा स्थित अस्पताल के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. गोपाल दत्त ने कहा, कि अभी हमारे पास 12 लोगों के शव पहुंचे हैं। अभी हमारे पास पूरी जानकारी नहीं है। दत्त ने आगे कहा, कि मृतकों का पोस्टमार्टम किया जाएगा। घायलों को नारायणा अस्पताल ले जाया जा रहा है। कुल घायलों की अभी पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने बताया, कि कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में जिन 12 लोगों की मौत हुई है उनमें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के निवासी हैं।
मारे जाने वालों एक व्यक्ति स्थानीय जम्मू-कश्मीर का भी है। अभी हम और जानकारी का इंतजार कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह के मुताबिक, प्रारंभिक सूचना के मुताबिक, किसी बात पर बहस को लेकर श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को धक्का दिया जिसके बाद भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि मृतकों और घायलों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचा दिया गया है।