सितारगंज… राज्य आंदोलनकारियों ने की मंत्री सौरभ बहुगुणा से भेंट, शमशान घाट पर टिनशेड व चबूतरा बनवाने की मांग
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से मिलकर श्मशान भूमि पर टिनशेड, चबूतरा आदि बनाने की मांग की है। शुक्रवार को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, जिलाध्यक्ष दिगंबर सती के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के आवास पर मिले।
इस दौरान उन्होंने चीकाघाट पुल के नीचे कैलाश नदी के समीप शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान घाट बनाने, उस पर टिनशेड, चबूतरा, लोगो के आने जाने वाले मार्ग की सही व्यवस्था आदि की मांग की।
जिस पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने उनकी मांग का संज्ञान लेते हुए तुरंत तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी को चीकाघाट पुल के निकट जमीन तलाश कर श्मशान घाट बनाने की प्रक्रिया पूर्ण करने, व उसमे सही व्यवस्था करने का आदेश दिया।
इस मौके पर काबीना मंत्री से मिलने वालों में उमेद सिंह नेगी, तेज सिंह नेगी, विरेंद्र बिष्ट, मनोज जोशी, अबरार अहमद, बाबू मियां, हरिश्चंद्र शर्मा, हरीश भट्ट आदि राज्य आंदोलनकारी उपस्थित रहे।