कर्मचारियों को कोई भी लाभ नहीं पहुंच पाई प्रदेश कांग्रेस सरकार : गोपाल दास वर्मा

मंडी लोकसभा सीट पर कंगना जीतेगी प्रतिभा हारेगी

सुमन डोगरा, बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश राज्य सर्व कर्मचारी पेंशनर बेरोजगार श्रमिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल दास वर्मा ने दावा किया है कि मंडी लोकसभा सीट पर कंगना रनौत की भारी बहुमत से विजय होगी और रानी प्रतिभा सिंह की इस चुनाव में हार होगी। वह बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार के उस निर्णय का समर्थन किया जिसमें भ्रष्टाचार से किसी प्रकार का समझौता न करने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि इस समय देश के बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी सलाखों के पीछे हैं। साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और इसके शीर्ष नेतृत्व से प्रश्न किया कि हिमाचल प्रदेश के मामले में ई डी और सीबीआई की कार्यवाही ठंडी क्यों पड़ी है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी कई ऐसे घोटालेबाज नेता कांग्रेस में है जो कि सरेआम घूम रहे हैं। लेकिन उनके ऊपर मामले चले होने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही । उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार पूरी तरह से विफल रही है और कर्मचारियों को किसी भी प्रकार का लाभ यह सरकार देने में असफल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : गुलदाउदी के मनमोहक रंगों ने जीता सबका दिल, नौणी विश्वविद्यालय में मनाया गया गुलदाउदी दिवस

उन्होंने कहा कि सेवानिवृत कर्मचारियों को उनके मेडिकल बिलों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। जबकि ओ पी एस देने का राग अलाप रही सरकार पूरी तरह से ओ पी एस तक भी नहीं दे पाई है। क्योंकि ना तो लीव एनकैशमेंट दी जा रही है ना ही ग्रेच्युटी दी जा रही है। इस तरह से कर्मचारियों को बेवकूफ बनाया जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि बेरोजगारी इस कदर बढ़ चुकी है कि प्रदेश में 12 लाख युवक बेरोजगार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की चारों और विधानसभा की 6 सीटों के परिणाम भाजपा के खाते में जाएंगे और हिमाचल प्रदेश में शीघ्र ही सत्ता परिवर्तन भी होगा।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्य समारोह होगा बिलासपुर में, 25 हजार लोग करेंगे हिस्सेदारी

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जिस भी सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों से पंगा लिया वह सरकार टिक नहीं पाई है यह हिमाचल का इतिहास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *