उत्तराखंड…अच्छी खबर: राज्य को जल्द मिलेंगे स्पेशलिस्ट डाक्टर
देहरादून। उत्तराखंड को अगले माह जून में 38 स्पेशलिस्ट डॉक्टर मिलने जा रहे हैं। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी से पढ़ाई कर रहे इन डॉक्टरों का जल्द रिजल्ट जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके बाद स्वास्थ्य सेवाओं में कुछ सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
हल्द्वानी…सजना संवरना भी हुआ महंगा
राज्य में खास कर पर्वतीय इलाकों में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी हैं। मेडिकल कॉलेज में भी जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों का संकट चल रहा है। इन दिनों राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में पीजी की परीक्षाएं चल रही हैं। जिसमें 56 पीजी (एमएस और एमडी) के छात्र परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा देने वालों में करीब 20 छात्र उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों के नियमित डॉक्टर (पीएचएमएस) हैं। यह डॉक्टर सरकार से अनुमति लेकर पीजी कर रहे हैं। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद यह दोबारा अपने तैनाती स्थल पर ज्वाइन कर लेंगे।
उत्तराखंड…BREAKING NEWS : हाईटेंशन लाइन के करंट से झुलसे जुड़वा मासूमों की मौत
इसके अलावा करीब 18 पीजी स्टूडेंट्स हैं जो बांडधारी हैं। जिन्हें परीक्षा देने के बाद पर्वतीय क्षेत्रों में तीन साल की सेवाएं देनी होंगी। मेडिकल कॉलेज की जानकारी के मुताबिक 30 मई से 15 जून तक प्रैक्टिकल होने हैं। सामान्यत: प्रैक्टिकल के एक हफ्ते बाद ही रिजल्ट जारी हो जाता है।