वाह जी …एटीएम से चोरी कर पैसे गरीबों में बांटा, रॉबिनहुड बना सेना का पूर्व जवान, चुनाव लड़ने की थी तैयारी
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एटीएम फ्रॉड के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। यह शख्स कोई आम नहीं बल्कि सेना का पूर्व जवान है। सेना से बर्खास्त हुआ जवान एटीएम फ्रॉड के जरिए जो पैसे इकट्ठा करता था उसे गरीबों की मदद के लिए खर्च कर देता था। इसलिए यह शख्स कानून की नजर में अपराधी है, वहीं दूसरी ओर लोगों की नजर में इसकी ‘रॉबिनहुड’ की छवि है। अपराधी अपने इलाके में ‘एटीएम’ के नाम से भी जाना जाता था। आइये जानते हैं ‘रॉबिनहुड’ राजेंद्र कुमार मीणा के करनामे के बारे में विस्तार से।
राजेंद्र कुमार मीणा राजस्थान नीम का थाना जिले का रहने वाला है। मीणा ने 18 सालों तक भारतीय सेना में नौकरी की है। उसपर लगे चोरी के आरोपों और दूसरे मामलों की वजह से सेना से बर्खास्त कर दिया गया था। इससे पहले भी आरोपी राजेंद्र मीणा को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने उसे एटीएम फ्रॉड करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि राजेंद्र उर्फ एटीएम चोरी के पैसे गरीबों पर खर्च करता था, जिस वजह से उसकी ‘रॉबिनहुड’ वाली छवि बन गई थी। पुलिस ने बताया है कि आरोपी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था।
इस मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने बताया कि राजेंद्र एटीएम में एक मशीन फिट कर देता था। इस दौरान जब कोई कस्टमर पैसे निकालने आता था तो उसका एटीएम रिजेक्ट कर दिया जाता था। इस दौरान वहां लगे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने पर राजेंद्र के पास कॉल जाता था। तब राजेंद्र लोगों को मदद करने के दौरान उनका एटीएम कार्ड दूसरे कार्ड से बदल लेता था। कार्ड बदलकर राजेंद्र एटीएम से पैसे निकाल लेता था। इस तरह राजेंद्र ने दर्जनों लोगों के साथ फ्रॉड किया था।
पुलिस ने बताया कि 5 मई को करोलबाग पुलिस स्टेशन में एक फ्रॉड का मामला दर्ज किया गया था। शिकायत करते हुए पीड़ित ने बताया था कि उसके साथ एटीएम कार्ड बदलकर उसके एटीएम से 22 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं। पुलिस ने इस मामले पर ऐक्शन लेते हुए जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरों की सहायता से आरोपी तक पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी राजेंद्र मीणा के खिलाफ दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में कुल 26 एफआईआर दर्ज हैं।
देखें वीडियो
शिमला के धामी— 16 मील के जंगल में लगी आग से लाखों का नुकसान, वन्य प्राणी संकट में
सोलन सिरमौर के गांवों से लौटे पत्रकारों ने बताई चुनाव की असलियत I SJ TV I Satymev Jayte