सोलन: रेहड़ी फड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक तरसेम भारती पहुंचे सोलन, सुनी रेहड़ी फड़ी धारकों की समस्याएं
तरसेम भारती ने दिया आश्वासन जल्द सभी की समस्याओं का किया जाएगा समाधान
सोलन। बीते कल सपरून बाईपास में अतिक्रमण कारियो पर प्रशासन का डंडा चला इस दौरान हाईवे किनारे अवैध रूप से बैठे रेहड़ी फड़ी वालों को प्रशासन द्वारा वहां से हटाया गया। हाई कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने तो रेडी फड़ी हाईवे किनारे से हटा दी परंतु इन छोटे व्यापारियों ने प्रशासन की इस कार्यवाही पर ही प्रश्न चिन्ह उठा दिए व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन ने बिना नोटिस के हमारे रोजगार पर बुलडोजर चला दिया। भाजपा के रेहड़ी फड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक भी इन छोटे व्यापारियों से मिले और इन्हें आश्वासन भी दिया है कि जल्द ही कहीं ना कहीं सभी को जगह अलॉट करवा दी जाएगी।
तरसेन भारती का कहना है की प्रशासन की इस कार्यवाही से छोटे व्यापारी डर चुके हैं बिना किसी नोटिस के प्रशासन ने तानाशाह व्यवहार अमल में लाया है जल्द ही जितने व्यापारियों का नुकसान हुआ है उनका मुआवजा भी उन्हें मुहैया करवाया जाएगा और जिन व्यापारियों के पास लाइसेंस है उन्हें तो यहां से उठाने का कोई मतलब ही नहीं इस पर भी जल्द कार्यवाही की जाएगी और जिन व्यापारियों के अभी लाइसेंस नहीं बने हैं उन्हें भी लाइसेंस मुहैया करवाया जाएगा।