नई टिहरी… #सख्ती : फर्जी जमानतियों पर केस दर्ज करने के सीजेएम ने दिए आदेश

नई टिहरी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विनोद कुमार बर्मन की अदालत ने फर्जी जमानतियों के खिलाफ 24 घंटे के भीतर मुकदमा दर्ज कर प्राथमिकी की प्रति उपलब्ध करवाने के आदेश नई टिहरी कोतवाली को दिए हैं। मामले में वकील की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है।

एक फौजदारी वाद के दौरान फर्जी जमानतीयों का मामला न्यायलय के सामने आया है। जमानती शफक्कत और लियाकत अली ने अपने नाम दर्ज खाता-खतौनी के आधार पर भिन्न-भिन्न जिलों के न्यायलयों के समक्ष लंबित भिन्न-भिन्न मामलों में भिन्न-भिन्न अभियुक्तों की जमानत लेने और अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा से अवैध रूप से छुड़ाने का प्रयास करने का गंभीर कृत्य बताया है। न्यायलय ने इसे न्याय व्यवस्था के लिए घातक माना है।

कहा कि जमानतीगण शफक्कत और लियाकत अली ने भिन्न-भिन्न जिलों के भिन्न-भिन्न न्यायलयों के समक्ष भिन्न-भिन्न मामलों में भिन्न-भिन्न अभियुक्तों की जमानतें ली हैं। लेकिन, इस बाबत सीआरपीसी की धारा 441 ए के प्रावधानों के तहत जमानत लेने को प्रस्तुत किए गए जमानतनामों में पूर्व की जमानतों के बार में शपथ पत्र में नहीं बताया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

जबकि रुड़की के स्थानीय थाने के माध्यम से कराई गई जांच में जमानतियों के द्वारा अन्य मामलों में जमानतें देने का मामला भी प्रकाश में आया। शपथ पत्र में जानकारी न देने को न्यायलय के साथ धोखाधड़ी के रूप में देखा गया है। जिसके चलते इन जमानतीयों के खिलाफ सीजीएम न्यायलय ने नई टिहरी कोतवाली के थानाध्यक्ष को 24 घंटे के भीतर मुकदमा पंजीकृत कर एफआईआर की प्रति प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। न्यायल के पेशकार पंकज ने बताया कि रुड़की के रहने वाले शफक्कत अली व लियाकत अली के खिलाफ फर्जी रूप से जमानती बनने के मामले में मुकदमा पंजीकृत करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *