देहरादून… #सख्ती : वैक्सीन की दो डोज नहीं तो मंडी में प्रवेश नहीं, देखें विस्तार से
देहरादून। दो बार के कोरोना लहर में देहरादून की सबसे बड़ी सब्जी मंडी निरंजनपुर रेट जॉन रही है। आपको बताते चलें कि यहां कई आढ़ती पॉजिटिव पाए गए थे। सावधानी बरतने के लिए इस बार प्रशासन कोई चुक नहीं करना चाहता है।
तीसरी लहरी ने दुनिया में लगभग दस्तक दे दी है। मंडी समिति उप निदेशक ने आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष को पत्र लिखकर कर मंडी में सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं। पत्र में बताया कि जिन आढ़तियों और व्यापारियों ने कोरोना के दोनों टीके नहीं लगाए हैं।
उन्हें, हरहाल में मंडी में नहीं घुसने दिया जाए। मंडी समिति उपनिदेशक विजय थपलियाल ने बताया कि तीसरी बार प्रदेश में कोरोना तेजी से फैलने लगा है।
एक दिन पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में मंडी समिति में की गई जांच में कई आढ़ती, व्यापारी, पल्लेदार और मजदूर बिना मास्क के पकड़े गए थे। मंडी समिति में कोरोना के दोनों टीके की डोज लगवाने और मास्क का इस्तेमाल करने वाले आढ़तियों और कारोबारियों के ही प्रवेश की अनुमति होगी।