सोलन ब्रेकिंग : छात्रावास में घुसकर निजी विवि के छात्रों ने पीटा जूनियर छात्र, धमकी देकर भागे
सोलन। कंडाघाट पुलिस थाने के तहत आने वाले बाहरा विश्वविद्यालय के जूनियर हास्टल के छात्रावास में रहने वाले लॉ डिपार्टमेंट के एक विद्यार्थी के साथ रात के समय विश्व विद्यालय के ही सात आठ छात्रों ने कमरे में घुसकर मारपीट की। बाद में यह बात किसी को न बताने की धमकियां व गालियां देते हुए आरोपी मौके से फरार हो गए।
पीड़ित छात्र की शिकायत पर कंडाघाट में इस मामले में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि दी गई शिकायत में रैगिंग का कोई जिक्र नहीं किया गया है।
सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कंडाघाट पुलिस थाने में पहुंच कर बाहरा विश्वविद्यालय में लॉ की पढ़ाई कर रहे राजस्थान के हनुमानगढ़ निवासी बीस वर्षीय एक छात्र शिकायत दी कि वह यूनिवर्सिटी के जूनियर हॉस्टल की दूसरी मंजिल के स्थित कमरे में रहता है।
उसके अनुसार दो दिसंबर की रात को करीब 1 बजे इसके कमरे में बाहरा यूनिवर्सिटी में ही पढ़ने वाले सात आठ छात्र जबरदस्ती बालकनी का दरवाजा तोड़कर आ घुसे। युवकों ने उसके साथ मारपीट की और जमकर उसके साथ गाली गलौच की। जाते समय उसे इस घटना की रिपोर्ट भी पुलिस को न करने की धमकियां भी दीं।
मारपीट में पीड़ित के बाएं बाजू व चेहरे आदि पर चोटें आयी हैं । पुलिस ने युवक का मेडिकल करवा कर रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।