उत्तराखंड… #ब्रेकिंग : देखिए वीडियो / शून्य से नीचे तापमान और घनघोर काली रात, ऐसे में रास्ता भटक गए 11 यात्री, जानिए फिर क्या हुआ…
रूदप्रयाग । समय पर उत्तराखंड एसडीआरफ सकिय न होती ते आज रात 11 यात्रियों पर भारी पड़ जाती। एसडीआरएफ की टीमों ने रूद्रप्रयाग-केदारनाथ मार्ग पर लिंचोली पुलिस चौकी क्षेत्र में रास्ता भटक गए इन यात्रियों को सकुशल निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया तो पांच यात्रियों को रामबाड़ा पुल के पास से खोज कर भीमबली पुलिस के हवाले कर दिया गया। जान बचने पर सभी यात्री एसडीआरएफ की सराहना करते नहीं थक रहे थे।
कल देर रात पुलिस चौकी लिन्चोली से SDRF रेस्क्यू टीम को सूचना मिली कि कुछ यात्री रास्ता भटक गए हैं। जिनकी खोज हेतु SDRF टीम की जरूरत है। उक्त सूचना पर SDRF पोस्ट लिन्चोली से मुख्य आरक्षी हरीश बंगारी के नेतृत्व मे रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिये रवाना हुई। कई घंटों तक इस पर्वतीय बीहड़ में भटके हुए यात्रियों की तलाश की गई। रात का घनघोर अंधेरा और बढ़ती ठंड से यात्रियों के साथ किसी भी अनहोनी की आशंका को देखते हुए SDRF ने रात में ही सर्च एन्ड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने का बीड़ा उठाया।
VIDEO
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा मध्य रात्रि अत्यंत विषम परिस्थितियों में, सर्चिंग के दौरान मार्ग से भटके हुये 6 यात्रियों को लिनचोली पुल के पास से निकालकर पुलिस चौकी लिनचोली के सुपुर्द किया गया। और इसके अलावा 5 यात्रियों को रामबाड़ा पुल के पास से खोजकर पुलिस चौकी भीम बली के सुपुर्द किया गया।
VIDEO
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा कुल 11 यात्रियों को रातभर सर्च एन्ड रेस्क्यू ऑपेरशन चला सकुशल रेस्क्यू किया गया। जान बचने के और सुरक्षित स्थान पर पहुंचने पर सभी यात्री पुलिस और एसडीआरएफ का शुक्रिया अदा करते नहीं थक रहे।