लालकुआं… #सफलता : पुलिस ने स्मैक के साथ तीन भाईयों को दबोचा
लालकुआं । पुलिस ने तीन अलग अलग लोगों से 83.57 ग्राम स्मैक बरामद की है।
घटना में सुभाष नगर पर पिकेट चेकिंग के दौरान अपाचे मोटर साइकिल अपाचे नंबर UK06AF 6230 को रूकने का इशारा किया गया तो वह मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा। मोटरसाइकिल पर 3 व्यक्ति सवार थे जो मोटरसाइकिल को मोड़ने के चक्कर में फिसल गए, पुलिस ने उन्हें तत्काल दबोच लिया। मोटरसाइकिल चला रहे युवक ने अपना नाम पता जावेद कुरैशी उम्र 21 वर्ष बताया।
कोविड—19…#देहरादून : उत्तराखंड वैक्सीन की प्रथम डोज लगाने वाला पूर्ण राज्य बना
बीच में बैठे दूसरे युवक ने अपना नाम उबेश कुरैशी उम्र 19 वर्ष तथा पीछे बैठे तीसरे युवक में अपना नाम इमरान कुरेशी, उम्र 24 वर्ष बताया । जावेद और उबेश आपस में सगे भाई हैं। जबकि इमरान भी इनके चाचा का लड़का है। तीनों वार्ड नंबर 15 जनता स्कूल के पास किच्छा के रहने वाले है।
तीनों ने बताया कि उनके पास स्मैक है। इस पर पुलिस टीम ने एसपपी सर्वेश पंवार को मौके पर
बुलाया और उनके सामने तीनों युवकों की तलाशी ली गई। तीनों के पास से 40.67 व 13.70 तथा 29.20 ग्राम अवैध स्मैक कुल 83.57 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
हादसा…#काशीपुर : ट्रैक्टर ट्राली और बाइक की भिड़ंत में महिला की मौत
उनकी मोटरसाइकिल को अलग से एमवी एक्ट में सीज किया गया। मामले की जांच हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज तारा सिंह राणा चौकी द्वारा की जा रही है। पुलिस टीम एसपी सर्वेश पंवार, कोतवाल लालकुआं संजय कुमार, एसएसआई हरीश पुरी, मनोज कुमार, एसओजी के हेड कांस्टेबल दीपक अरोड़ा, एसओजी के कांस्टेबल कुंदन, महावीर प्रसाद, गंगा सिंह, दयाल नाथ आदि शामिल थे।