हल्द्वानी…24 घण्टे बाद भी बिजली नहीं आई सुल्तान नगरी में : साहू
हल्द्वानी। गौलापार पूर्वी खेड़ा सुल्तान नगरी में मंगलवार की रात 8 बजे से बिजली न होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उमस भरी गर्मी बीच लाइट का 24 घंटे लंबा कट लोगों के लिए परेशानी की वजह बन गया। दूसरी ओर जनता को बिजली कटौती की वजह से लोगों को पानी की एक— एक बूंद के तड़पना पड़ रहा है।
यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू ने विद्युत विभाग के स्थानीय जेई व अधिशासी अभियंता का नम्बर बन्द होने से गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए सीएम से शिकायत करने की बात कही है।
साहू का कहना विभाग का टोल फ्री नम्बर कभी लगता ही नहीं नए अधिशासी अभियन्ता रोज शाम होते ही फोन बंद कर लेते हैं, लोग बार बार अधिकारियों के नंबरों पर फोन करते रहे लेकिन कहीं से भी उन्हें वस्तुस्थिति की जानकारी नहीं मिली।उन्होंने बताया कि ऐसे अधिकारियों पर शीघ्र कार्यवाही की मांग को सीएम को पत्र भेजा जायेगा।