सोलन का सुमन हत्याकांड :आरोपी ने अपराध स्वीकारा, कारण नहीं बताया, सब्जी काटने वाले दो चाकुओं से गोदा था सुमन को
सोलन। नगर के कलीन नामक मोहल्ले में किराये के कमरे में हुए हत्याकांड का आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सख्ती से की गई पूछताछ में इस शातिर ने सुमन नामक महिला की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है। आरोपी 27 वर्षीय जीतू बदायिक झारखंड के गुमला जिले के मोरूंग गांव का रहने वाला है। वह विवाहित है और उसका परिवार भी सोलन में ही रहता है। जीतू मेहनत मजदूरी करता है। मुकेश के पत्नी सुमन भी झारखंड की रहने वाली थी इसलिए जीतू के मुकेश के परिवार से पारीवारिक रिश्ते बन गए थे। वह यदाकदा मुकेश के कलीन स्थित घर पर आया करता था। सुमन की हत्या की जांच करने वाली पुलिस टीम को सुमन के मोबाइल फोन पर जीतू का फोन नंबर मिला था। जिस पर कल सुबह ही बात की गई थी। फिलहाल जीतू ने यह नहीं बताया है कि उसने सुमन की हत्या क्यों की लेकिन इतना तय है कि उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस उसे आज अदालत में पेश करके बाकी की पड़ताल के लिए उसकी रिमांड हासिल करेगी।
अब से कुछ देर पहले हुई पत्रकारवार्ता ने एएसपी सोलन राजकुमार ने सिर्फ इतनी ही जानकारी दी कि हत्यारोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। उन्होंने बताया कि मुकेश हर रोज की तरह शुक्रवार यानी 28 जून की सुबह अपने काम पर चला गया था। कुछ देर में उसके चारों बच्चे स्कूल चले गए थे। शाम को स्कूल की छुट्टी के बाद जब बच्चे लौटकर कमरे पर आए तो उन्होंने देखा कि उनकी मां सुमन बिस्तर पर औधें मुंह पड़ी है। उसके शरीर से रिसे खून ने पूरा बिस्तर भिगा डाला था और काफी मात्रा में रक्त कमरे के फर्श पर भी गिर गया था।
बच्चो ने मां की यह हालत देखी तो उनमें चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास रहने वाले लोग भी मौके पर पहुंचे, बाद में मकान मालिक के जीजा ने मुकेश को फोन पर मुकेश को तुरंत घर लौटने के लिए कहा। मुकेश आया तो कमरे के अंदर का नजारा देखकर वह भी हैरान रह गया। उसने ही पुलिस को मामले की जानकारी दी। सदर पुलिस थाना व सपरून पुलिस चौकी से पुलिस की टीम मौके पर ही पहुंची। फौरी जांच में पुलिस को सुमन के बिस्तर के पास से ही उसका मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया। इस फोन की कॉल डिटेल जांचने पर पुलिस को एक नंबर मिला।
मुकेश ने बताया कि यह नंबर उसके परिचित झारखंड निवासी जीतू का है। जिसे वह अच्छी तरह से जानता है। उसने बताया कि सुमन भी झारखंड की रहने वाली थी इसलिए जीतू के उसके परिवार से पारीवारिक संबंध बन गए थे। उसने पुलिस को यह भी बताया कि उसे नहीं मालूम कि सुमन ने आज जीतू को फोन क्यों किया था। प्रकरण में जीतू का नाम सामने आने पर पुलिस के शक की सुई उस पर ही ठहर गई। तुरंत पुलिस की मोबाइल सर्विलांस टीम को एक्टिव कर दिय गया और पता चला कि जीतू इस समय माल रोड के आसपास है। इस पर पुलिस हत्याकांड के सामने आने के कुछ ही घंटों के भीतर ही जीतू को सोलन के माल रोड से हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू की।
एसएसपी के अनुसार कुछ देर तक तो जीतू ने हत्याकांड के शामिल होने से इंकार किया लेकिन जब पुलिस ने सख्त से पूछताछ शुरू की तो वह टूट गया। उसने स्वीकार कर लिया कि सुमन की हत्या उसने ही की है। उसने सुमन को क्यों मारा इस बारे में उसने पुलिस को काफी पूछताछ के बाद भी नहीं बताया। बकौल एसपी सोलन गौरव सिंह ”जीतू एक स्मार्ट अपराधी के तरह व्यवहार कर रहा है। वह पुलिस को मामले की पूरी जानकारी देने से अभी भी कतरा रहा है। अब पुलिस उसकी रिमांड हासिल कर उससे आगे की पूछताछ करेगी।”
एएसपी राजकुमार ने बताया कि घटना स्थल से पुलिस को रसोईघर में प्रयोग किए जाने वाले दो चाकू बरामद हुए है। दोनों पर खून लगा था। इसके अलावा दो गिलास भी कमरे से बरामद किए गए हैं। जिनसे शराब की महक आ रही थी। शराब गिलास में थी या नहीं यह तो फारेंसिक रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा, लेकिन कमरे से भी शराब की महक आ रही थी।
उन्होंने बताया कि संभवत: दोनों ही चाकुओं से गोद कर महिला की हत्या की गई थी। उन्होंने बताया कि हत्यारोपी के हाथों पर भी चाकू के निशान मिले है। उसके शरीर पर खरोचें भी पाई गई है। जिससे साबित होता है कि मरने से पहले सुमन ने उसके साथ संघर्ष किया था। उन्होंने बताया कि सुमन घरों में झाड़ू पोंछे का काम करती थी। घटना के दिन वह अपने काम पर नहीं गई थी। उन्होंने बताया कि सुमन के शव को पोस्टमार्टम के लिए शिमला के आईजएमसी चिकित्सालय भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार सुमन और मुकेश की दिल्ली में मेहनत मजदूरी करते हुए आखें चार हुईं। इसके बाद उन्होंने अपने अपने परिवारों की इसकी जानकारी दी और दोनों ही परिवारों की सहमति के बाद दोनों लगभग 13 साल पहले विवाह बंधन में बंध गए। उनकी बड़ी बेटी लगभग 11 साल की है। जबकि तीन बेटे उससे छोटे हैं। सभी बच्चे स्कूल पढ़ते हैं। महिला व जीतू के बीच विवाहेततर संबंध थे या नहीं इस पर फिलहाल पुलिस चुप है। लेकिन शव की हालत देखकर इस आशंका से इंकार भी नहीं किया जा सका।
पुलिस के अनुसार जीतू का परिवार भी सोलन में ही रहता है। 27 वर्षीय जीतू के एक बेटा है। पुलिस ने जीतू को अदालत में पेश करने के लिए भेज दिया है। जहां पुलिस रिमांड का आवेदन किया जाएगा।