हल्द्वानी … लाइव : पीएम मोदी का विरोध करने निकले सुमित हृदयेश तीन दर्जन साथियों के साथ नैनीताल रोड से गिरफ्तार

हल्द्वानी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करने निकले कांग्रेस के पब्लिसिटी कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सुमित हृदयेश को लगभग तीन दर्जन समर्थकों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सौरव होटल के बाहर से उन्हें गिरफ्तार किया गया। उनके साथ युवा कांग्रेस के कई नेता शामिल हैं।


अब से कुछ देर पहले सुमित अपने साथियों के साथ अपने आवास संकलन से बाहर निकले, उनके साथ युवक कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता पीएम मोदी और उत्तराखंड सरकार के खिलाफ नारेबाजी कररहे थे। जैसे ही वे नैनीताल रोड पर निकले पुलिस कर्मियों ने उनका रास्ता रोक लिया। कुछ देर तक दोनों ओर से तनातनी हुई और उसके बाद पुलिस ने सभी को एक एक करकेसाथ में लाई गई बस में भरना शुरू कर दिया।

नारेबाजी कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बस के अंदर भी नारेबाजी जारी रख्ी। उन्हें लेकर बस काठगोदम पुलिस थाने पहुंची। कुछ देर यहां रखने के बाद उन्हें चोरगलिया की ओर ले जाया गया। अब खबर आ रही है कि गिरफ्तार किए गए कांग्रेसी नेताओं को काठगोदाम पुलिस चौकी में रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल


सुमित के साथ युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह, त्रिलोक कठायत, राजू रावत, सूरज बिष्ट, मनोज गोनी, तालि सिद्दीकी, मोकिमसैफी, तरन ब्रिदा, अरबाज खान, जावेद, राजा राणा, प्रदीप कुमार, मनीष चौहाना व युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष यजिंद्र गोनिया को भी गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *