रुद्रप्रयाग —- केदारनाथ धाम यात्रा में तैनात 16 NDRF कार्मिक को पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग ने किया सम्मानित
रुद्रप्रयाग- प्रदेश में इस समय चार धाम यात्रा चल रही है इन चारों धामों में केदारनाथ धाम की यात्रा के समय पल पल मौसम बदलता रहता है रास्ते में भारी हिमपात और हिमस्खलन से लगातार मार्ग संवेदनशील बना रहता है जिसे यहां तैनात एनडीआरएफ के जवान जी जान से मार्ग खोलने और आवाजाही सुनिश्चित कराने जुटे हुए हैं। दिन रात जी जान से जुटे एनडीआरएफ के जवान वाकई देवदूत बनकर यहां कार्य कर रहे हैं।धाम में आने वाले श्रद्धालु द्वारा एनडीआरएफ के जवानों की कार्य की सराहना की जा रही हैं।
इस क्रम में श्री केदारनाथ धाम यात्रा 2023 अवधि में चौकी केदारनाथ व चौकी लैंचोली क्षेत्रान्तर्गत के बीच में दिनांक 03.05.2023 की सांयकाल कुबेर गधेरे के समीप आये ग्लेशियर के कारण पैदल यात्रा मार्ग बाधित हो गये था। जिस पर एन0डी0आर0एफ0 के द्वारा मार्ग को खुलवाये जाने में महत्तवपूर्ण भूमिका निभाई गयी। इसके अतिरिक्त भैरव गधेरे के पास भी ग्लेशियर आने से यहां पर भी मार्ग खुलवाया गया तथा इन स्थानों पर आज की तिथि तक यात्रियों की सुरक्षित ढंग से आवाजाही सुनिश्चित करायी जा रही है। साथ ही यहां पर तैनात टीमों द्वारा उच्च स्तर पर प्राप्त होने वाले दिशा-निर्देशों पर त्वरित प्रतिवादन देकर उच्च स्तर की कार्यक्षमता का परिचय देकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जा रहा है।
एन0डी0आर0एफ0 के कार्मिकों द्वारा किए जा रहे इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे द्वारा 16 NDRF कार्मिकों को सम्मानित किया गय है। इन कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र एवं उचित नगद पुरस्कार प्रदान किया गया है ।
सम्मानित होने वाले 16 एन0डी0आर0एफ0 के कार्मिकों के नामों का विवरण निम्नानसुर हैः-
श्री राजू एस0 धपोला, ए0सी0/जी0डी0 एन0डी0आर0एफ0, हाल केदारनाथ
090301536 निरीक्षक जी0डी0 अमीर चन्द, एन0डी0आर0एफ0, हाल केदारनाथ
010030259 एच0सी0 जी0डी0 सौरभ कुमार, एन0डी0आर0एफ0, हाल केदारनाथ
0402000214 एच0सी0 जी0डी0 लीलाधर शर्मा, एन0डी0आर0एफ0, हाल केदारनाथ
070260409 एच0सी0 जी0डी0 मुलिक अमोल, एन0डी0आर0एफ0, हाल केदारनाथ
010191147 एच0सी0 जी0डी0 विजय शंकर, एन0डी0आर0एफ0, हाल केदारनाथ
137012803 एच0सी0 जी0डी0 निकेश तोमर, एन0डी0आर0एफ0, हाल केदारनाथ
070302868 सी0टी0 जी0डी0 अनोज यादव, एन0डी0आर0एफ0, हाल केदारनाथ
130031252 सी0टी0 जी0डी0 मोनवीर एन0डी0आर0एफ0, हाल केदारनाथ
140080184 सी0टी0 जी0डी0 नरेश उपाध्याय, एन0डी0आर0एफ0, हाल केदारनाथ
070333701 सी0टी0 जी0डी0 मनोज सिंह, एन0डी0आर0एफ0, हाल केदारनाथ
139850074 सी0टी0 जी0डी0 मान सिंह, एन0डी0आर0एफ0, हाल केदारनाथ
090412043 सी0टी0 जी0डी0 उमेश सिंह, एन0डी0आर0एफ0, हाल केदारनाथ
120473636 सी0टी0 जी0डी0 बजरंग सिंह, एन0डी0आर0एफ0, हाल केदारनाथ
107042135 सी0टी0 जी0डी0 गणेश चन्द्र, एन0डी0आर0एफ0, हाल केदारनाथ
120050165 सी0टी0 कुक मंजीत लाल, एन0डी0आर0एफ0, हाल केदारनाथ।
उक्त ड्यूटी मैं तैनात अन्य 30 कार्मिकों को भी पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा सम्मानित किया गया जिसमे SDRF और उत्तराखंड पुलिस के कार्मिक सामिल है। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने बताया है कि इस प्रकार से उत्कृष्ट कार्य क्षमता का परिचय देने वाले अन्य कार्मिकों को भी पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा आगामी दिवसों में सम्मानित किया जायेगा।