बद्दी (हिमाचल) : बच्चों को बताया प्री व्यवसायिक शिक्षा का महत्व
बद्दी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुल्लरवाला में शुक्रवार को नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत प्री व्यवसायिक शिक्षा का महत्व विद्यार्थियों को बताया गया।
स्कूल के शिक्षक ध्यान सिंह ने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से छात्रों को कौशल प्रशिक्षण की शिक्षा का महत्व बताया गया। इस अवसर पर छात्रों ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए यातायात नियमों, संतुलित आहार, पर्यावरण को साफ सुथरा रखना, हिमाचल प्रदेश के त्योहार व व्यंजन, भारत के मुख्य त्योहार, जैविक खेती, अपशिष्ट पदार्थों का पुन: उपयोग, उपभोक्ता अधिकार व अन्य कई विषयों की प्रदर्शनी लगाकर आए हुए मेहमानों का मन मोह लिया।
हरिद्वार… #काला कमाई : स्मैक सहित एक गिरफ्तार
इस अवसर पर पाठशाला की प्रधानाचार्य सुमन सेखड़ी गुप्ता, व्यवसायिक शिक्षा की प्रभारी किरण ठाकुर (प्रवक्ता जीव विज्ञान), स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान गुरपाल सिंह, पंचायत प्रधान गुरमीत कौर, पंचायत समिति सदस्य सोचा देवी, वार्ड सदस्य सरोज कौर, भावना, राम कौर, ऊषा रानी, संतपाल, प्यारा लाल, मेवा सिंह, सुखदेव व इनके अतिरिक्त पूर्व प्रधान रजिंदर झल्ला, पूर्व उपप्रधान दीवान चंद, गुरनाम सिंह, गुरचरण सिंह, राकेश कुमार, गुरमेल सिंह व बग्गा राम आदि उपस्थित रहे।
पिथौरागढ़… #गुस्सा : राजस्व कर्मियों ने प्रदर्शन कर जताया आक्रोश
प्रदर्शनी व व्यवसायिक शिक्षा में महारत हासिल करने के लिए व शिक्षा को उपयोगी व लाभप्रद बनाने के लिए पाठशाला के अध्यापकों सुविधा, सपना कुमारी, दीपशिखा, पूनम गुप्ता, निशा कुमारी, देवेंद्र कुमार, कुसुम, शीला देवी, शालू गुप्ता, सुशीला, कविता देवी व कमला ठाकुर का विशेष योगदान रहा।
देहरादून… #कोरोना विस्फोट : शतक के नजदीक पहुंचा आंकड़ा, 9 जिलों में 88 संक्रमित मिले, एक मौत
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुमन सेखड़ी गुप्ता ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को व्यवसायिक शिक्षा का महत्व व विशेषता पर बल दिया। उन्होंने कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए भी छात्रों व अध्यापकों का आव्हान किया। एसएमएस के प्रधान गुरपाल सिंह ने भी छात्रों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी की सराहना की और व्यवसायिक शिक्षा को वास्तविक जीवन में अपनाने पर बल दिया।